टॉलीवुड

Actor Santhosh Balaraj Dies: 34 साल के पॉपुलर एक्टर का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Actor Santhosh Balaraj Dies: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर प्रोड्यूसर अनेकल बलराज के बेटे और एक्टर संतोष बलराज का ज्वाइंडिस होने से 34 साल की उम्र में निधन हो गया। ज्वाइंडिस होने के बाद संतोष को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

2 min read
Aug 05, 2025

Actor Santhosh Balaraj Dies: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर प्रोड्यूसर अनेकल बलराज के बेटे और एक्टर संतोष बलराज का ज्वाइंडिस होने से 34 साल की उम्र में निधन हो गया। ज्वाइंडिस होने के बाद संतोष को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। संतोष बलराज की डेथ की खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है और पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

Image Source: X

आज सुबह हुआ संतोष बलराज का निधन

बताया जा रहा है कि 5 अगस्त की सुबह तकरीबन 9:45 पर संतोष बलराज (Santhosh Balaraj) ने बेंगलुरु में कुमारस्वामी लेआउट के सागर अपोलो अस्पताल के आईसीयू में आखिरी सांस ली। पिछले कई हफ्तों से अस्पताल में उनका ज्वाइंडिस का इलाज चल रहा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संतोष बलराज, कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने फिल्म निर्माता अनेकल बलराज (Anekal Balraj) के बेटे थे, जिनकी साल 2022 में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। अनेकल बलराज को फिल्म इंडस्ट्री में 'करिया 2', 'करिया' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता था। अब संतोष के परिवार में उनकी मां अकेले रह गई हैं।

संतोष बलराज और उनका एक्टिंग करियर

संतोष बलराज की पहली फिल्म 'केम्पा' थी, जो साल 2009 में आई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था और उनकी एक्टिंग को भी सराहा गया था। इस फिल्म में वो अविनाश, रुचिता प्रसाद, प्रदीप सिंह रावत और अन्य के साथ लीड रोल में नजर आये थे। संतोष ने संतोष एंटरप्राइजेज (एसई) के बैनर तले बनी 'करिया 2' में भी काम किया था। इस फिल्म को उनके पिता अनेकल बलराज ने ही प्रोड्यूस किया था। आपको बता दें कि IMDB पर इस फिल्म की रेटिंग 7.1 है। इसके अलावा संतोष ने 'गणपा', 'सत्यम', 'बर्कली', जैसी कई फिल्मों में काम किया, जो कन्नड़ सिनेमा में काफी पॉपुलर हैं।

ये भी पढ़ें

Song Young Kyu Dies: पॉपुलर एक्टर की कार में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Updated on:
05 Aug 2025 03:55 pm
Published on:
05 Aug 2025 03:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर