अल्लू अर्जुन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक सीन के लिए उन्हें 70 से 80 लेने पड़े थे।
Allu Arjun Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पहले विश्व ऑडियो विजुअल एंड मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) के दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसने फैंस को चौंका दिया।
अल्लू अर्जुन ने बताया कि फिल्म के एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें 70 से 80 बार टेक देना पड़ा था।
अल्लू अर्जुन ने बताया, हमने ‘पल्लू शॉट’ (Allu Arjun Pallu Shot) के लिए इतने ज्यादा टेक लिए थे कि टेक गिनने के लिए हमारे पास नंबर और अक्षर दोनों खत्म हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम से कहा, "अब क्लैपबोर्ड हटा दो और बिना गिने शूट करते रहो। आखिरी टेक ही परफेक्ट होगा, और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक वो शॉट नहीं मिल जाता।"
उन्होंने आगे बताया कि यह खास “पल्लू शॉट” था, जिसे परफेक्ट करने के लिए करीब 70 से 80 टेक लेने पड़े थे।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया।
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली के किरदार में और फहद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इसके अलावा फिल्म की जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और अल्लू अर्जुन की मेहनत ने इसे एक मेगा ब्लॉकबस्टर बना दिया। ‘पुष्पा 2’ की कामयाबी ने न सिर्फ साउथ इंडियन सिनेमा, बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को गर्व करने का मौका दिया है।
इसमें सबसे खास बात ये है कि उत्तर भारत यानी की हिंदी बेल्ट के लोगों ने भी फिल्म और अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को खूब सराहा।