David Warner Debut Movie: फेमस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस बार IPL में भले ही ना नजर आएं मगर बड़े पर्दे पर जरूर दिखेंगे। वो फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली मूवी का ट्रेलर आज लॉन्च होगा। जानिए क्या है इसकी रिलीज डेट।
David Warner Debut Movie: ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर और पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। वो जल्द ही तेलुगू एक्शन फिल्म 'रॉबिनहुड' में एक स्पेशल कैमियो करते नजर आएंगे।
रविवार को हैदराबाद में 'रॉबिनहुड' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसमें डेविड वॉर्नर भी शामिल होंगे। मैत्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर वॉर्नर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-“डेविड भाई आज रॉबिनहुड ट्रेलर लॉन्च और ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट के लिए हैदराबाद आ चुके हैं।”
निर्माता कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर वॉर्नर का स्वागत करते हुए लिखा-“क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने के बाद, अब वॉर्नर सिल्वर स्क्रीन पर भी चमकने आ रहे हैं। हम उन्हें एक रोमांचक कैमियो में पेश कर रहे हैं।”
डेविड वॉर्नर बोले “इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया। भारतीय सिनेमा में काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।”
फिल्म 'रॉबिनहुड' में तेलुगू अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वो फिल्म में एक चोर 'हनी सिंह' की भूमिका में हैं, जो अमीरों से चोरी कर गरीबों में धन बांटता है, बिल्कुल रॉबिनहुड की तरह।
फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने पहले एक प्रमोशन इवेंट के दौरान गलती से ये जानकारी दे दी थी कि डेविड वॉर्नर इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। बाद में उन्होंने इसके लिए निर्देशक वेंकी कुदुमुला से माफी भी मांगी थी।
'रॉबिनहुड' 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक तेलुगू फिल्म है जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।