टॉलीवुड

Guruprasad Death: कौन थे फेमस डायरेक्टर गुरुप्रसाद जिनकी अपार्टमेंट में मिली लाश, आत्महत्या या फिर हत्या?

Guruprasad Death: साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। फेमस डायरेक्टर गुरुप्रसाद का निधन हो गया है। उनकी लाश अपार्टमेंट में बुरी हालत में मिली।

2 min read
Nov 04, 2024

Guruprasad Death: प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद रविवार को बेंगलुरु के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। खबर है कि 52 वर्षीय निर्देशक जिनका जन्मदिन शनिवार को था, उनका निधन 4 दिन पहले हुआ था। फ्लैट से दुर्गंध आने पर पुलिस को शिकायत मिली तो उनके निधन का पता चला।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने आत्महत्या का संदेह जताते हुए एक अप्राकृतिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही हत्या के एंगल से भी छानबीन चल रही है।

कर्नाटक के मदनैयाकनहल्ली इलाके में उनके घर में उनकी डेड बॉडी पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला। कुछ लोगों का कहना है कि गुरुप्रसाद कर्ज में डूब चुके थे और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रह था। शायद इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली।

कौन थे गुरुप्रसाद? 

गुरुप्रसाद फेमस कन्नड़ डायरेक्टर थे। उनकी फिल्मों को व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक संदेश देने के लिए जाना जाता है। माता और एडेलु मंजूनाथ जैसी उनकी फिल्में क्लासिक मानी जाती हैं। साल 2006 में गुरुप्रसाद ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।निर्देशन के अलावा गुरुप्रसाद ने 10 से ज्यादा फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं भी कीं और 'बिग बॉस कन्नड़' समेत कई कन्नड़ रियलिटी टीवी शो में नज़र आए। 

गुरुप्रसाद की फैमिली

पर्सनल लाइफ की बात करें तो गुरुप्रसाद ने पहली शादी आरती से की थी, उनसे उनकी एक बेटी है। तलाक के बाद गुरुप्रसाद ने 2020 में सुमित्रा से शादी की और दंपति की एक तीन साल की बच्ची है। वो कनकपुरा रोड, राजराजेश्वरी नगर और बसवेश्वर नगर में किराए के मकानों में रहते थे। कुछ महीने पहले, वो मदनायकनहल्ली के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए।

Published on:
04 Nov 2024 10:47 am
Also Read
View All

अगली खबर