बाहुबली फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन पर बनी इस मूवी की चारों तरफ चर्चा हो रही है। हाल ही में मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
अमिताभ बच्चन और प्रभास जैसे एक्टर्स की दमदार स्टारकास्ट वाली मूवी 'Kalki 2898 AD' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मूवी जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन के रोल और लुक को रिवील किया गया था। अब इस नए अपडेट के बाद फैंस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। हाल ही में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से जानकारी सामने आई है कि मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म कल्कि 2898 एडी एक मल्टी स्टारर मूवी साबित होगी। इसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी लीड रोल में दिखेंगी। इतना ही नहीं साउथ के दिग्गज कलाकार कमल हासन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे।