राणा दग्गुबाती ने प्रभास स्टारर मूवी 'कल्कि 2898 एडी' की जमकर तारीफ की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने मूवी की तुलना 'एवेंजर्स' मूवी से की।
राणा दग्गुबाती अपकमिंग मूवी वेट्टैयन में रजनीकांत के साथ दिखाई देंगे। इसकी शूटिंग के लिए उन्होंने कमर कस ली है। हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने नाग अश्विन की मूवी 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर ढेरों बातें बताई।
राणा दग्गुबातीने प्रभास स्टारर मूवी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इसकी तुलना एवेंजर्स से की है। नाग अश्विन की मूवी 'कल्कि 2898 एडी' के बारे में बात करते हुए राणा ने बताया, 'अगला पल कल्कि का है। ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में हर कोई 'कल्कि 2898 एडी' से जुड़ेगा। मैं लंबे समय से हमारी तरफ से ‘एवेंजर्स मोमेंट’ का इंतजार कर रहा हूं। मूवी की इसी खास बात ने मुझे इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित किया।
जब राणा से 'कल्कि 2898 एडी' में संभावित कैमियो के बारे में पूछा गया तब राणा ने बताया कि उन्होंने मूवी में कोई रोल नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने मूवी में एक्टिंग नहीं किया है। मुझे प्रचार कार्यक्रम में देख लोगों को लगा कि मैंने मूवी में कोई रोल किया है।'
आपको बता दें कि राणा जल्दी ही रजनीकांत के साथ वेट्टैयन मूवी में दिखाई देने वाले हैं। मूवी के शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मूवी की बात करते हुए उन्होंने बताया, “वेट्टैयन की कहानी सामान्य फिल्म से अलग है। यह आश्चर्यजनक है कि रजनीकांत ऐसी मूवी कर रहे हैं। फिल्म में बहुत बड़े कलाकार हैं, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल। मूवी में न्यायपालिका, पुलिस और इसके इर्द-गिर्द की चीजें दिखाई गई हैं। यह एक बहुत अच्छी तरह से रिसर्च की गई स्टोरी है। मैं बहुत खुश हूं कि रजनीकांत ने फिल्म चुनी और मैं इसका हिस्सा बन सका।''