टॉलीवुड

Kantara: Chapter 1 में हुई जूनियर NTR की एंट्री? ऋषभ शेट्टी के साथ की मुलाकात, लीक हुआ प्लान

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग मूवी कांतारा का पार्ट-2 बन रहा है। इसमें जूनियर एंटीआर की भी एंट्री का हिंट मिला है।

2 min read
Sep 03, 2024

Kantara Chapter 1 Update: "कंतारा" की जबरदस्त सफलता के साथ ऋषभ शेट्टी ने दिखा दिया है कि सफलता कैसी होती है। उनकी प्रतिभा ने कई लोगों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे उन्हें अलग पहचान बनाने और पूरे देश में पॉपुलर होने में मदद मिली है।

जूनियर एनटीआर ने जताई ये इच्छा

उन्होंने कन्नडा फिल्म इंडस्ट्री का नाम एक अलग लेवल तक पहुंचा दिया है, ओरिजिनल कहानियों को ग्लोबल ऑडियंस के सामने लाया है। इस सफलता के बाद कई फिल्म मेकर्स और एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं और जूनियर एनटीआर भी उनमें से हैं, जिन्होंने "कंतारा चैप्टर 1" में शामिल होने की इच्छा दिखाई है।

ऋषभ शेट्टी से मिले जूनियर एनटीआर

हाल ही में ऋषभ और जूनियर एनटीआर अपने परिवारों के साथ कोल्लूर के मुकाम्बिका अम्मावरी मंदिर गए, उन्होंने मीडिया से बातचीत की और वहां एक रिपोर्टर ने जूनियर एनटीआर से कंतारा के प्रीक्वल में उनके शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछा, जिस पर एनटीआर ने जवाब दिया, एनटीआर ने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर ऋषभ शेट्टी के पास कोई प्लान है तो मैं फिल्म करने के लिए तैयार हूं।”

कांतारा चैप्टर 1 की स्टारकास्ट

वर्क फ्रंट पर, ऋषभ शेट्टी "कंतारा चैप्टर 1" के साथ एक ऐसा दिव्य अनुभव लेने की तैयारी कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया। साथ ही एक्टर बॉलीवुड के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ भी बात-चीत कर रहे हैं। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कांतारा में अच्युत कुमार, मानसी सुधीर और सप्तमी गौड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पार्ट-2 में भी यही स्टार्स होंगे।

Published on:
03 Sept 2024 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर