Mohanlal Movie Stunt: थुडारम स्टार मोहनलाल ने एक बार खुद से ही एक खतरनाक स्टंट कर दिया था। उस फिल्म से जुड़ा किस्सा यहां जानिए।
Mohanlal Movie Stunt: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल एक बार फिर अपनी जबरदस्त फिटनेस और एक्शन स्किल्स को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी नई फिल्म 'थुडारम' (Thudarum) रिलीज हो गई है। इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
इस फिल्म में 64 साल के मोहनलाल ने एक ऐसा स्टंट किया है, जिसे देख लोग हैरान रह गए। एक सीन में वो पिक्चर फ्रेम वाली खिड़की से कूदते हैं और कांच तोड़ते हुए अंदर आते हैं। ये दृश्य न केवल फिल्म का हाईलाइट बन गया, बल्कि मोहनलाल की फिटनेस को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई कि उम्र उनके जोश के आगे कुछ नहीं।
ये पहली बार नहीं है जब मोहनलाल ने ऐसा जोखिम भरा स्टंट किया हो। एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेता शंकर ने 1983 की फिल्म 'हेलो मद्रास गर्ल' का एक किस्सा साझा किया था। शंकर ने बताया था-"उस फिल्म में हम दोनों की लड़ाई एक 6 मंजिला इमारत की छत पर पहुंचती है। डायरेक्टर ने हमें उस इमारत से कूदने को कहा। मैं घबरा गया लेकिन मोहनलाल ने बिना डरे कूदने की हामी भर दी। उन्होंने हवा में एक समरसॉल्ट भी किया, जबकि मैं सीधे कूदा।"
इसके बाद सभी ने मोहनलाल साहस की तारीफ की थी। मोहनलाल और शंकर ने साथ में 30 फिल्मों में काम किया है। दोनों का डेब्यू 1980 में फिल्म 'मंज़िल विरिंजा पूक्कल' से हुआ था। उनकी आखिरी फिल्म साथ में 'कासानोवा' (2012) थी।