टॉलीवुड

Nandamuri Balakrishna के साथ धक्का-मुक्की, बेकाबू हुई भीड़, भड़के एक्टर

Nandamuri Balakrishna: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण फैंस के बीच बुरे फंस गए। इस दौरान बेकाबू भीड़ ने एक्टर के साथ धक्का-मुक्की की।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
नंदमुरी बालकृष्ण बेकाबू फैंस की भीड़ में फंसे नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स: इंस्टेंट बॉलीवुड)

Nandamuri Balakrishna: साउथ के दिग्गज अभिनेता और राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने 10 जून को अपना 65वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उनके फैंस और समर्थकों ने बड़े जश्न के साथ उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। लेकिन इस सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

एक्टर के साथ धक्का-मुक्की

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) बेकाबू फैंस की भीड़ में फंसे नजर आ रहे हैं। फैंस उन्हें माला पहनाने, सेल्फी लेने और पैर छूने की कोशिश में लगातार आगे बढ़ते दिखते हैं, जिससे माहौल अफरा-तफरी वाला हो गया।

इस बीच धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के चलते अभिनेता परेशान हो गए और उनका गुस्सा भी सामने आया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की मदद से हालात पर काबू पाया गया। यह वीडियो न केवल उनके जबरदस्त फैन फॉलोइंग को दर्शाता है, बल्कि इस बात की भी झलक देता है कि लोकप्रियता कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन सकती है।

बता दें साउथ के दिग्गज अभिनेता और राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण, जिन्होंने ‘डाकू महाराज’ और ‘अखंडा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

नंदमुरी बालकृष्ण का वर्कफ्रंट

साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण को आखिरी बार फिल्म ‘डाकू महाराज’ में देखा गया था, जो इसी साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब फैंस उन्हें जल्द ही बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘अखंड 2’ में देखने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा, उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘जेलर 2’ भी शामिल है, जिससे उनके वर्कफ्रंट को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

Published on:
14 Jun 2025 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर