9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH की मालकिन काव्या मारन करने जा रही है सबसे महंगे सिंगर से शादी! जानें रजनीकांत से क्या है कनेक्शन

Anirudh Ravichander and Kavya Maran: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर संगीतकारों में से एक अनिरुद्ध और सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या को कई बार साथ देखा गया है। अभी दोनो शादी को लेकर सुर्खियो में बने हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification
SRH की मालकिन काव्या मारन करने जा रही है सबसे महंगे सिंगर से शादी! जानें रजनीकांत से क्या है कनेक्शन

SRH की मालकिन काव्या मारन

Anirudh Ravichander and Kavya Maran: आईपीएल सनसनी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन आईपीएल सीजन के दौरान खूब चर्चा में रहती हैं। लेकिन इन दिनों वो अपने आईपीएल के लिए नहीं बल्कि किसी और कारण से सुर्खियों में हैं। 33 वर्षीय काव्या की शादी की खबरें इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

काव्या के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में अनिरुद्ध

अनिरुद्ध रविचंदर म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वो हमेशा अपने हिट ट्रैक के लिए चर्चा में रहते हैं, जिन्होंने आरआरआर और मास्टर समेत कई सुपरहिट फिल्मों के लिए हिट ट्रैक बनाए हैं। अफवाहों के अनुसार काव्या और अनिरुद्ध जल्द ही एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं, लेकिन इस समय वो काव्या के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur ने मौत से चंद सेकंड पहले कहे थे ये 4 शब्द, फिर आया हार्ट अटैक

वायरल खबरों के अनुसार

रजनीकांत के भतीजे अनिरुद्ध के बारे में खबर है कि वो काव्या को डेट कर रहे हैं। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक वायरल पोस्ट ने दावा किया कि दोनों पिछले 1 साल से डेटिंग कर रहे हैं और अब शादी करने की प्लानिंग कर रहे है। बता दें कि 34 वर्षीय अनिरुद्ध और 33 वर्षीय काव्या ने करीब एक साल पहले डेटिंग शुरू की थी।