टॉलीवुड

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद तेलुगु सुपरस्टार ‘पवन कल्याण’ का बड़ा बयान, कहा- फिल्मों में काम करना अब…

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद पवन कल्याण के फैंस गहरी चिंता में थे कि उनका सुपर स्टार अब पर्दे से गायब होकर अपना सारा समय राजनीति को न दे दें। पवन ने इस बात को लेकर अपना रुख अब जाकर स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं-

2 min read
Jul 04, 2024
Pawan Kalyan

Pawan Kalyan: हाल ही में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण ने कहा कि वह फिल्मों में काम करना जारी रखेंगे।

कल्याण ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का पद भी संभाल लिया है, जिससे उनके फैंस को यह डर सता रहा है कि कहीं वह अब पर्दे से गायब होकर अपना सारा समय राजनीति को न दे दें।

लेकिन पवन कल्याण ने आखिरकार फिल्मों को लेकर अपने रुख पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने अपने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा है कि वह फिल्में करते रहेंगे। ट्रैक टॉलीवुड के अनुसार, अभिनेता ने कहा कि वह अगले तीन महीनों में फिल्में करना शुरू कर देंगे। वह पहले उन तीन फिल्मों का काम पूरा करेंगे जिन्‍हें बीच में ही रोक दिया गया था।

Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan

इन फिल्मों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे: पवन कल्याण

इन फिल्मों में ‘हरि हर वीरा मल्लू’, ‘ओजी’ और ‘उस्ताद भगत सिंह’ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता पहले इन फिल्मों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

निर्माता ए.एम. रत्नम ने भी हाल ही में कहा है कि वह ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को इस दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज करने की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म में बॉबी देओल भी हैं। 2019 में घोषित की गई इस फिल्म को कोविड-19 महामारी के कारण कई बार प्रोडक्शन में देरी का सामना करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निर्देशक कृष जगरलामुदी ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है और अब वे ए.एम. रत्नम के बेटे ज्योति कृष्णा के सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे।

कहा जा रहा है कि ‘ओजी’ को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है। ‘उस्ताद भगत सिंह’ भी अगले साल रिलीज हो सकती है।

Published on:
04 Jul 2024 10:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर