टॉलीवुड

Pushpa में पुलिस अफसर का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर गंभीर बीमारी से पीड़ित

Pushpa Movie Actor Fahadh Faasil Diagnosed: 'पुष्पा' मूवी में पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाले एक्टर फहाद फासिल एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

less than 1 minute read
May 27, 2024
Pushpa Movie Actor Fahadh Faasil Diagnosed With ADHD

Actor Fahadh Faasil Diagnosed With ADHD: 'पुष्पा' मूवी में पुलिस अफसर भवर सिंह का किरदार निभाने वाले 41 वर्षीय मलयालम फिल्म सुपरस्टार फहाद फासिल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। हाल ही में फहद फाजिल कोठामंगलम के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। अगर उनका इलाज सही समय पर हुआ होता तो आज वह ठीक होते।

Pushpa Movie Actor Fahadh Faasil

एडीएचडी बीमारी आखिर है क्या?

एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी इस डिसऑर्डर बचपन में होने वाले सबसे आम न्यूरो डेवलपमेंट बीमारियों में से एक है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चे अक्सर बिना कुछ सोचे-समझे ही कोई हरकत करने लग जाते हैं। साथ ही इस बीमारी में फोकस करने में दिक्कत आती है।

अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 में नजर आएंगे दिग्गज एक्टर: फहाद फासिल

फहाद फासिल की अपकमिंग मूवी ‘पुष्पा 2’ बड़े परदे पर रिलीज होने को तैयार है। इनदिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘आवेशम’ की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Updated on:
27 May 2024 08:30 pm
Published on:
27 May 2024 08:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर