टॉलीवुड

दुखद: मशहूर फोटोग्राफर-एक्टर का 53 की उम्र में निधन

Radhakrishnan Chakyat Passes Away: प्रसिद्ध मलयालम फोटोग्राफर व अभिनेता राधाकृष्णन चाक्यत का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है।

2 min read
May 23, 2025
मशहूर फोटोग्राफर व अभिनेता राधाकृष्णन चाक्यत का 53 साल की उम्र में निधन

Radhakrishnan Chakyat Death: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम फोटोग्राफर और अभिनेता राधाकृष्णन चाक्यत का शुक्रवार, 23 मई 2025 को 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मलयालम सिनेमा और फोटोग्राफी जगत में वह एक प्रतिष्ठित नाम थे। राधाकृष्णन ने फिल्म 'चार्ली' में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था, लेकिन वह मूल रूप से अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए अधिक प्रसिद्ध थे। वह पिक्सेल विलेज (Founder Of Pixel Viilage) के संस्थापक भी थे।

पिक्सेल विलेज की टीम ने क्या कहा; कैसे हुई मौत?

मनोरमा ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का निधन (Radhakrishnan Chakyat Death) दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। राधाकृष्णन चकयात के निधन की खबर पिक्सेल विलेज टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। टीम ने पोस्ट में लिखा, “हम गहरे शोक के साथ अपने प्रिय गुरु, मित्र और प्रेरणा स्त्रोत राधाकृष्णन चकयात के निधन की सूचना दे रहे हैं। वे हमारी फोटोग्राफी यात्रा में एक मार्गदर्शक प्रकाश थे। उन्होंने न सिर्फ़ हमें कैमरे के ज़रिए दुनिया को देखने का नजरिया दिया, बल्कि उसकी आत्मा को कैद करना भी सिखाया। हम उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिनके जीवन में उन्होंने अपनी उपस्थिति से रोशनी भरी। हम उनकी यादों को संजोते रहेंगे और उस रोशनी को आगे बढ़ाएंगे, जिसे उन्होंने हम सभी के साथ उदारता से साझा किया।”

इंडस्ट्री में शोक की लहर

राधाकृष्णन चाक्यत (Radhakrishnan Chakyat) की फोटोग्राफिक शैली में इंसानी भावनाएं, भारतीय संस्कृति और रोजमर्रा की जिंदगी की सुंदरता देखने को मिलेगी। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है और कई नामचीन कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राधाकृष्णन चाक्यत की कला और योगदान को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा याद रखा जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर