टॉलीवुड

तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु की नई पारी की शुरुआत, राज निदिमोरू बने हमसफर? शेयर की दिलचस्प फोटो

Samantha Ruth Prabhu Latest News: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने नई शुरुआत की है। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर कीं, जिसमें डायरेक्टर राज भी दिख रहे हैं। 

2 min read
May 08, 2025

Samantha Ruth Prabhu Latest News: साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने अपने जीवन में नई शुरुआत की है। एक्ट्रेस अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म ‘शुभम’ का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर की।

ये उनके प्रोडक्शन हाउस तरला मूविंग पिक्चर्स की पहली फिल्म है। उनकी पहली फिल्म ‘शुभम्’ 9 मई को रिलीज होने जा रही है। सामंथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया जिसमें उन्होंने प्रमोशन की तस्वीरें, टीम के साथ कुछ खास पल और डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ एक फोटो शेयर की। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-"ये लंबा सफर रहा, लेकिन अब हम यहां हैं। नई शुरुआत," सामंथा ने पोस्ट में लिखा।

फिर उठी डेटिंग की अफवाह

समांथा और राज ने पहले द फैमिली मैन और सिटाडेल हनी बनी में साथ काम किया है। दोनों ने साथ मिलकर चेन्नई सुपर चैंप्स नामक पिकलबॉल टीम भी बनाई है। अब इन तस्वीरों में दोनों को साथ देख लोग फिर से उनकी डेटिंग को लेकर बातें करने लगे हैं।

समांथा का हो चुका है तलाक

हालांकि फैंस उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाते रहे हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी। राज पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम श्यामली डे है। समांथा का पहले अभिनेता नागा चैतन्य से विवाह हुआ था, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया।

‘शुभम’ की रिलीज से पहले उड़ गई नींद

हाल ही में समांथा ने बताया कि शुभम की रिलीज से पहले उनकी नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा-“अगर एक भी सीन प्लान के मुताबिक नहीं जाता, तो मुझे चैन नहीं मिलता।” कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने बयान में समान वेतन की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वो अपने प्रोडक्शन हाउस में सभी समान स्किल वालों को समान वेतन मिले इसे सुनिश्चित कर रही हैं।

Published on:
08 May 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर