टॉलीवुड

नशे में एक्‍ट्रेस के साथ सेट पर की थी बेहूदा हरकत, अब ड्रग केस में एक्टर हुए गिरफ्तार

Shine Tom Chacko Arrested: ड्रग्‍स के नशे में चूर होकर एक्‍ट्रेस के साथ सेट पर बेहूदा हरकत की थी। अब वही ड्रग एक्टर के लिए जी का जंजाल बन गया है।

2 min read
Apr 19, 2025
Shine Tom Chacko-Vincy Aloshious

Drug Case: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको को कथित तौर पर नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 27 (किसी भी मादक दवा या साइकोट्रोपिक पदार्थ के सेवन के लिए सजा) और धारा 29 (अपराध के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Shine Tom Chacko Arrested

छापेमारी की सूचना मिलते ही फरार हो गए थे एक्टर

गिरफ्तारी के बाद टॉम चाको मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। पुलिस उन्हें पिछले तीन दिनों से ढूढ़ रही थी। बीते बुधवार रात करीब 11 बजे जिला मादक पदार्थ निरोधक विशेष कार्रवाई बल (DANSAF) ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा था। पुलिस के पहुंचते ही शाइन टॉम चाको और उनके दो साथी होटल की तीसरी मंजिल के कमरे से भाग गए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने उन्हें अब दबोच लिया है। उनकी मोबाइल कॉल डेटा रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट को इकट्ठा किया है ताकि इस मामले में लीड मिल सके। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

एक्‍ट्रेस के साथ सेट पर बदसलूकी

Shine Tom Chacko-Vincy Aloshious News

एक्‍ट्रेस विंसी अलोश‍ियस ने हाल ही में खुलासा किया था कि एक्‍टर शाइन टॉम चाको ने ड्रग्‍स के नशे में चूर होकर सेट पर उनके साथ बेहूदा हरकत की थी। उन्होंने अपने खुलासे में बताया था कि वह ड्रेस छूने के बहाने उन्हें ‘बैड टच’ करने लगे थे। ये सभी बातें विंसी ने श‍िकायत दर्ज करवाते हुए बताया था।

कौन हैं एक्टर शाइन टॉम चाको?

शाइन टॉम चाको मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में तेलुगु और तमिल सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। वह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में नानी की फिल्म 'दसारा' से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इससे पहले साल 2022 में वह विजय की फिल्म 'बीस्ट' से तमिल डेब्यू कर चुके हैं। यही नहीं वह फेमस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म ‘कुरुथी’ में भी काम कर चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर