बीसलपुर डेम से जल निकासी अब घटने लगी है। पिछले 24 घंटे में डेम के खुले छह में से तीन गेट बंद कर दिए गए हैं वहीं अभी खुले तीन गेटों से भी छोड़े जा रहे पानी की मात्रा महज 158 हजार क्यूसेक ही रह गई है।
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से जल निकासी अब घटने लगी है। पिछले 24 घंटे में डेम के खुले छह में से तीन गेट बंद कर दिए गए हैं वहीं अभी खुले तीन गेटों से भी छोड़े जा रहे पानी की मात्रा महज 18 हजार क्यूसेक ही रह गई है। जल संसाधन विभाग ने देर रात त्रिवेणी से पानी की आवक कम होने के कारण डेम के गेट बंद करने का निर्णय लिया गया है।
मंगलवार रात तक बीसलपुर डेम के गेट संख्या 8 से लेकर 13 तक खोलकर पानी की निकासी हुई। वहीं देर रात डेम में पानी की आवक धीमी होने पर गेट संख्या 8, 12 और 13 को बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह डेम के तीन गेट संख्या 9,10 व 11 को एक एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में कुल 18 हजार 30 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। डेम का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर पर स्थिर है।
बीसलपुर डेम से हो रही पानी की निकासी का नजारा देखने के लिए कैचमेंट पर सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है। कैचमेंट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डेम पर तैनात कर्मचारी और जिला प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है। विभाग के कर्मचारिेयों के अनुसार इस वीकेंड और सावन के अंतिम सोमवार को डेम पर लोगों की आवाजाही बढ़ने की आशंका है। जल संसाधन विभाग ने डेम पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं।
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 में इस साल अब तक छलक रहा डेम
बीसलपुर डेम में पानी की आवक में सहायक खारी,डाई, मेनाली नदी में पानी का बहाव अब कम होने लगा है। जिसके कारण पिछले 24 घंटे में डेम में भी पानी की आवक पर असर पड़ा और डेम के खुले छह में से तीन गेट बंद कर दिए गए। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को अजमेर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में फिर से डेम में पानी की आवक बढ़ने की संभावना है।