टोंक

Bisalpur Dam: अब बीसलपुर बांध के इतने गेट से की जा रही पानी की निकासी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक बनी रहने से बांध परियोजना की ओर छोड़ा जा रहा पानी रविवार को बनास में पूरे वेग से दौड़ रहा है।

2 min read
Sep 08, 2024

Bisalpur Dam: अक्सर अगस्त माह में झलकने वाला बीसलपुर बांध इस बार मानसून में सितम्बर माह आए पानी से पूर्ण जलभराव तक पहुंचा है। बांध में पानी की लगातार आवक बनी रहने से बांध परियोजना की ओर छोड़ा जा रहा पानी रविवार को बनास में पूरे वेग से दौड़ रहा है। शहर के पास बनास की नई पुलिया से पुरानी पुलिया की ओर नदी के दोनों छोर पर दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। रविवार को बीसलपुर बांध से फिर पानी की निकासी घटाई गई। बांध के गेट संख्या 7 से 12 तक 6 गेट खोलकर बनास में 48 हजार 80 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। गेट संख्या 7 व 8 एक-एक मीटर, गेट संख्या 9 व 10 दो-दो मीटर, गेट संख्या 11 व 12 एक-एक मीटर तक खोलकर निकासी की जा रही है। त्रिवेणी का गेज 4.00 मीटर पर स्थिर है।

चम्बल से मिलने को बेताब बनास

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही पानी की आवक से शनिवार को दो गेट और खोले गए। इससे पहले शुक्रवार शाम तक कुल 4 गेट खोल दिए गए थे। बांध के गेज 315.50 आरएल मीटर को स्थिर रखते बनास नदी में लगातार पानी निकासी की जा रही है। कैचमेंट एरिया पानी की आवक बढ़ने के साथ ही निकासी भी लगातार बढ़ाई जा रही है। जिससे डाउन स्ट्रीम में बनास नदी पहाड़ी क्षेत्र में बलखाती हुए पूरे वेग से बहने लगी है। जिससे ऐसा लगा कि बनास अब चम्बल से मिलने को बेताब है।

बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह शुरू की पानी की निकासी शनिवार तक जारी है। शनिवार दोपहर 2 बजे तक बांध से बनास में कुल 7 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। बांध से छोड़ा जा रहा पानी शनिवार दोपहर तक ईसरदा बांध पर पहुंच चुका है। वही कैचमेंट एरिया से पानी की आवक को मध्य नजर रखते हुए बांध से पानी की निकासी कम व अधिक की जा रही है।

यूं चला गेटों का क्रम

शुक्रवार सुबह बांध के दो गेट खोले। शाम 5 बजे बढ़ाकर चार गेट संख्या 8,9,10 व 11 को खोलकर कुल 36 हजार 60 क्यूसेक पानी निकासी की गई। शाम 7.30 बजे फिर से उन्हीं गेटों से पानी की निकासी बढ़ाकर 54 हजार 90 क्यूसेक कर दी गई। शनिवार सुबह उन्हीं गेटों को तीन-तीन मीटर तक खोलकर पानी की निकासी 72 हजार 120 क्यूसेक कर दिया गया। सुबह 10 बजे फिर से गेट संख्या 7 से 12 तक यानि छह गेट खोलते हुए पानी की निकासी 96 हजार 160 क्यूसेक कर दी गई। जिसमें गेट संख्या 7 व 12 दो- दो मीटर व गेट संख्या 8,9,10, व 11 तीन-तीन मीटर तक खोलकर निकासी की गई।

Updated on:
08 Sept 2024 11:27 am
Published on:
08 Sept 2024 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर