टोंक

Bisalpur Dam: तो ईसरदा डेम भी छलक जाता… अब तक इतना पानी बीसलपुर से निकला, सुबह एक और गेट खोला

डेम के अब 4 गेट खुले हैं और 48080 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। अब तक डेम से 17.504 टीएमसी पानी की निकासी डेम से हो चुकी है यानि इतने पानी से ईसरदा डेम को पूरा भरा जा सकता था।

2 min read
Aug 01, 2025

जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम पहली बार जुलाई में छलकने के साथ अगस्त माह में भी ओवरफ्लो हो रहा है। सहायक नदियों में पानी की आवक बढ़ते ही डेम पर पानी के दबाव को कम करने के लिए फिर से एक और गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। डेम के अब 4 गेट खुले हैं और 48080 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। अब तक डेम से 17.504 टीएमसी पानी की निकासी डेम से हो चुकी है यानि इतने पानी से ईसरदा डेम को पूरा भरा जा सकता था।

डेम से अब छोड़ा 17.504 टीएमसी

जानकारी के अनुसार बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 38.70 टीएमसी है। बांध से गुरूवार तक 17.504 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। यानि हर साल बांध से सिंचाई के लिए नहरों में छोड़े जाने वाले पानी से भी ज्यादा पानी अभी तक बनास नदी में बहाया जा चुका है।

तो ईसरदा डेम भी छलक जाता

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नवनिर्मित ईसरदा डेम की कुल जलभराव क्षमता 10.77 टीएमसी है वहीं बीसलपुर डेम से अब तक 17.504 टीएमसी पानी की हुई निकासी के पानी से ईसरदा डेम भी छलक सकता था। हालांकि ईसरदा डेम के गेट बंद कर जल संसाधन विभाग ने पानी का स्टोरेज अब शुरू किया है।

डेम के अब 4 गेट खुले

बीसलपुर डेम का शुक्रवार सुबह एक और गेट खोला गया है। अब खुले गेट संख्या 8,9,10 और 11 से 48 हजार 80 र क्यूसेक पानी प्रति सैकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। मालूम हो डेम ​अपने निर्माण के बाद इस बार 8वीं बार छलका है। डेम के चार गेट 2-2 मीटर हाइट पर खुले हैं और डेम के पूर्ण जलभराव स्तर 315.50 आरएल मीटर को मेंटेेन करते हुए जितने पानी की आवक डेम में हो रही है उतनी ही मात्रा में पानी की निकासी बनास नदी में हो रही है।

बीसलपुर डेम अब तक आठ बार छलका

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 इस अब तक डेम हो रहा ओवरफ्लो

Published on:
01 Aug 2025 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर