टोंक

खुशखबर, देवड़ावास में बनेगा राजस्थान का प्रथम मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र, किसान-बेरोजगारों की हुई बल्ले-बल्ले

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान का प्रथम मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र टोंक के देवड़ावास में बनेगा। इसके लिए 263.90 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। किसान-बेरोजगारों की हुई बल्ले-बल्ले।

less than 1 minute read
May 11, 2025

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान का प्रथम मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र टोंक के देवड़ावास में बनेगा। इसके लिए 263.90 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र देवड़ावास टोंक के निर्माण कार्यों के लिए आयुक्त उद्यानिकी जयपुर राज सुरेश कुमार ओला ने सक्षम स्तर से अनुमोदित स्वीकृति के आदेश जारी कर 263.90 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की।

एग्री मार्केटिंग बोर्ड टोंक को निविदा जारी करने का निर्देश

मधुमक्खी उत्कृष्टता केंद्र देवड़ावास टोंक पर मुख्य भवन निर्माण रोड, फर्नीचर, हनी प्रोसेसिंग प्लांट, गुण नियंत्रण लेब, कोम्ब यूनिट,बॉटलिंग और लेबलिंग यूनिट, डिजीज डायग्नोस्टिक लेब, वैल्यू एडिशन लेब, इंचार्ज रूम, स्टाफ रूम, स्टोर रूम, वर्क शॉप इत्यादि के निर्माण कार्यों के लिए एग्री मार्केटिंग बोर्ड टोंक को निविदा जारी करवाने के आदेश जारी कर निर्माण कार्य करवाने को निर्देशित किया है।

किसानों, युवाओं को मिलेगा लाभ

टोंक जिले में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र खुलने ने जिले के बेरोजगार युवाओं एवं किसानों को मधुमक्खी पालने के साथ ही शहद उत्पादन करने का प्रशिक्षण मिलने से युवाओं और किसानों को सीधा-सीधा फायदा होगा। साथ ही मधुमक्खी पालन से फसलों में पॉलिनेशन परागण बढ़ने से सरसों जैसी फसलों में फलियों व दानों की मात्रा में बढ़ोतरी होने से लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक उत्पादन बढऩे की संभावना है जो सीधा सीधा किसानों को लाभान्वित करेगा।

बजट घोषणा 2023-24 में हुई थी केंद्र की घोषणा

सरसों की फसल के क्षेत्रफल में टोंक जिला राज्य में प्रथम होने के कारण एवं जिले की जलवायु अनुकूल होने तथा मौसम साफ रहने के कारण ही टोंक जिले को मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र की सौगात मिली थी।

Published on:
11 May 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर