टोंक

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को क्यों मारा थप्पड़? VIDEO जारी करके बताई ये वजह

देवली-उनियारा से प्रत्याशी नरेश मीना ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने के बाद एक वीडियो जारी किया है।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024

Naresh Meena slapped SDM: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया के बीच नरेश मीना ने बुधवार को मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इसे लेकर आरएएस एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। आरएएस अधिकारियों नें सचिवालय में एकत्रित होकर सीएस पंत और एसीएस होम आनंद कुमार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही नरेश मीना की तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी की है।

उधर, SDM को थप्पड़ जड़ने के बाद नरेश मीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे है कि मैं चार घंटे से समरावता गांव में बैठा हूं। सुबह 7 बजे से गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। गांव से उनियारा उपखंड 15 किलोमीटर पड़ता है। इनको उनियारा से हटाकर देवली उपखंड में जोड़ दिया जो यहां से 95 किलोमीटर दूर है। आम आदमी को रोज सरकारी काम पड़ता है। 95 किलोमीटर आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। इनका काम नहीं होता है, इसलिए ये लोग कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे।

हमने एसडीएम को जबाव दिया है- नरेश मीना

आगे नरेश मीना ने कहा कि इसके बाद एसडीएम ने गांव के ही कुछ जानकार तीन लोगों को उठाकर वोट डलवा दिया। इनसे जबरदस्ती वोट डलवाया तो जनता में आक्रोश हुआ। जब किसी ने हमारी नहीं सुनी तो इस मार्ग के अलावा हमें कुछ दिखा नहीं। जिसके दम पर हमने एसडीएम को हमारा जवाब दिया है।

Also Read
View All

अगली खबर