टोंक

समोसे में निकला ब्लेड का टुकड़ा, ग्राहक के उड़े होश, शिकायत की तो दुकानदार ने भगाया

Tonk News: ग्राहक रमेश ने लिखित में थाने रिपोर्ट दी है कि वह सुबह समोसे लेने गया था और खाने के लिए देखा तो समोसे में ब्लेड का टुकड़ा नजर आया।

less than 1 minute read
Jan 12, 2025

टोंक जिले के निवाई में बस स्टैंड के समीप एक नमकीन भंडार के समोसे में शेविंग ब्लेड निकलने से हड़कंप मच गया और दुकान के बाहर लोगों की भीड एकत्रित हो गई। ग्राहक रमेश ने इसकी शिकायत निवाई थाने और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कर दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंचे।

शिकायत मिलने के बाद टीम पहुंची

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि शहर के ग्राहक ने जैन नमकीन भंडार के समोसे से ब्लेड का टुकड़ा निकलने की सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद टीम के साथ नमकीन भंडार पर पहुंचे। दुकान से समोसे में निकलने वाली ब्लेड, समोसे, और चटनी का सैंपल लिया गया।

जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि ग्राहक रमेश ने लिखित में थाने रिपोर्ट दी है कि वह सुबह समोसे लेने गया था और खाने के लिए देखा तो समोसे में ब्लेड का टुकड़ा नजर आया।

जिस पर ग्राहक ने दुकानदार से शिकायत की तो तो दुकानदार ने उसे भगा दिया। जिस पर ग्राहक ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को फोन किया। रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है।

Published on:
12 Jan 2025 12:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर