जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से इस बार जून माह से ही खुशखबर मिलने लगी है। बांध का जलस्तर जून में ही 8 सेंटीमीटर बढ़ चुका है और इस बार भी डेम ओवरफ्लो होने की उम्मीदें अभी से बंधने लगी हैं।
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से इस बार जून माह से ही खुशखबर मिलने लगी है। बांध का जलस्तर जून में ही 8 सेंटीमीटर बढ़ चुका है और इस बार भी डेम ओवरफ्लो होने की उम्मीदें अभी से बंधने लगी हैं। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में अब तक करीब 8 इंच बारिश हुई है जिससे बांध का जलस्तर बढ़ने पर जून में ही जयपुर समेत 4 जिलों को 8 दिन जलापूर्ति लायक पानी बोनस में ही मिल गया है।
बीसलपुर बांध स्थित कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले 5 दिन में करीब 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश से बांध का जलस्तर अभी तक 8 सेंटीमीटर बढ़ गया है। गुरूवार सुबह बांध का जलस्तर 312.55 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 8 मिमी बारिश मापी गई है।
बीसलपुर बांध से जयपुर, दौसा अजमेर और टोंक को रोजाना जलापूर्ति होती है। इस दौरान बांध के जलस्तर में रोजाना एक सेंटीमीटर तक जलस्तर कम होता है। लेकिन पिछले 5 दिन में रूटीन जलापूर्ति के बावजूद बांध के वाटर लेवल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक में सहायक त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव अब कम हो चला है। बीते बुधवार को नदी में पानी का बहाव 2.40 मीटर दर्ज हुआ जो गुरूवार सुबह घटकर 1.90 मीटर रह गया है। फिलहाल बनास नदी अभी तक रिचार्ज नहीं हुई है जिसके चलते त्रिवेणी से बांध में पानी की आवक अभी नहीं हो रही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही बारिश का दौर तेज होने और त्रिवेणी में पानी का बहाव बढ़ने की उम्मीद जताई है।
बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास
1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण 1996 में बांध बनकर तैयार 832 करोड़ रुपए आई लागत
जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर, कुल जल भराव क्षमता 38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में इस बार सातवीं बार छलका डेम