टोंक

टोंक में सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, गुर्जर महापंचायत पर दी ये चेतावनी

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र और राजस्थान की बीजेपी सरकार पर हमला बोला।

2 min read
Jun 06, 2025
सचिन पायलट, फोटो- X हैंडल

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र और राजस्थान की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन, राज्य में सत्ता के कई केंद्रों की मौजूदगी और मनमाने तरीके से नगर निकायों के परिसीमन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। इसके साथ ही उन्होंने गुर्जर महापंचायत और पंचायती राज चुनावों पर भी अपनी राय रखी।

पायलट ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन पर तंज कसते हुए कहा मैं शुरू से कहता आया हूं कि जिस दिन सीजफायर हुआ, उसी दिन कुछ घंटों बाद सीमा पार से गोलीबारी और बमबारी शुरू हो गई। ऐसे देश की विश्वसनीयता, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही बेनकाब हो चुका है, पर भरोसा करना सबसे बड़ा सवाल है।

उन्होंने भारत की आर्थिक ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना बड़ी है, फिर भी दोनों की तुलना करना गलत है। पायलट ने जोर देकर कहा कि भारत को सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है। पायलट ने कहा, "जनता को अगले तीन साल तक और भुगतना पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस पर लोगों का भरोसा बरकरार है और आने वाले समय में जनता हमें आशीर्वाद देगी।

किरोड़ी लाल मीणा के लिए क्या कहा?

पायलट ने राजस्थान में सत्ता के कई केंद्रों का मुद्दा उठाते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के छापेमारी अभियान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह साफ नहीं है कि ये छापे कालाबाजारी करने वालों पर पड़ रहे हैं या अपने ही सहयोगियों को निशाना बनाया जा रहा है। यह सत्ता के भीतर का खेल प्रतीत होता है।

उन्होंने आगे कहा कि मंत्री स्वयं छापे मार रहे हैं, जिससे सत्ता के बड़े केंद्र विचलित हो रहे हैं। यह न सिर्फ मिलावट और कालाबाजारी का मामला है, बल्कि सत्ता की अंदरूनी सियासत का भी हिस्सा है।

परिसीमन पर उठाए सवाल

पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनावों पर पायलट ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निकायों का परिसीमन मनमाने ढंग से किया जा रहा है ताकि सत्ताधारी पार्टी को फायदा हो। पायलट ने कहा कि चाहे सरकार कितनी भी मनमानी कर ले, जनता बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है। जब भी चुनाव होंगे, जनता कांग्रेस को चुनेगी।

गुर्जर महापंचायत पर क्या बोले?

पीलूपुरा में होने वाली गुर्जर महापंचायत पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि संविधान और गजट नोटिफिकेशन के तहत दिए गए अधिकारों का पालन नहीं होने पर जनता को सवाल उठाने का हक है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सामाजिक न्याय सिर्फ कागजों तक सीमित रहा तो समाज आंदोलन करेगा।

Also Read
View All

अगली खबर