Tonk News: पुलिस अधिकारियों का निर्देश है कि जल्द से जल्द नरेश मीणा को अरेस्ट किया जाए…।
Deoli-Uniara Election violence: राजस्थान में एक बार फिर से नेट बंदी की गई है। कुछ उपद्रवियों के कारण आम जनता को फिर से परेशान होना पड़ रहा है। मामला टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से जुड़ा हुआ है। कल शाम से जारी उपद्रव के बाद अब देर रात देवली-उनियारा और आसपास के बड़े क्षेत्र में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि गलत सूचनाओं के प्रसारण से लगातार यह बवाल बढ़ता जा रहा है उधर नरेश मीणा की तलाश में पुलिस लगातार छापे मार रही है।
सबसे बड़ी बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस मुख्याल की नजर है। एडीजी क्राइम एमएन दिनेश खुद इस मामले पर नजर जमाए हैं। एसटीएफ ने आज सवेरे प्रभावित कस्बो और गावों में गश्त की है। आसपास के लिए जिलों से आरएससी बटालियन और एसटीएफ की अन्य कपंनियां भेजी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का निर्देश है कि जल्द से जल्द नरेश मीणा को अरेस्ट किया जाए…।
उधर आरएएस एसोसिएशन पहले ही आज से पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी दे चुका है। यानी राजस्थान सरकार की सेवा से जुड़े अधिकारी तब तक काम नहीं करेगें जब तक यह बवाल पूरी तरह से शांत नहीं हो जाता और नरेश मीणा अरेस्ट नहीं हो जाता। पूरा घटनाक्रम ये है कि देवली-उनियारा सीट से विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा ने कल दोपहर में एक बूथ पर तैनात एक एसडीएम को चांटा मारा दिया था। उसके बाद से बवाल जारी है।