ट्रेवल

बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन नियमित मार्ग पर, हरिद्वार से होते ऋषिकेश तक जाएगी

बाड़मेर से मंगलवार सुबह ऋषिकेश के लिए ट्रेन रवाना हुई थी तो हरिद्वार जाने वाले यात्री काफी खुश दिखे। लम्बे इंतजार के बाद रेल यहां से रवाना होकर आखिरी स्टेशन तक जाएगी। बाड़मेर से हरिद्वार जा रहे बुजुर्ग यात्री मक्काराम ने बताया कि आज काफी बड़ी राहत मिली है। अब यह ट्रेन सीधे हरिद्वार स्टेशन तक ले जाएगी।

2 min read

करीब एक महीने बाद बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को अपने निर्धारित रूट के लिए रवाना हुई। किसान आंदोलन के चलते पिछले तीस दिनों से ट्रेन का संचालन बाड़मेर से बठिंडा के बीच हो रहा था। आंदोलन समाप्त होने पर रेलवे ने मंगलवार से बाड़मेर-ऋषिकेश और बाड़मेर-जम्मूतवी के नियमित रूट पर बहाल होने की जानकारी दी।

बठिंडा तक संचालित किया जा रहा था

बाड़मेर के साथ मारवाड़ के यात्रियों के लिए हरिद्वार जाने का सबसे अच्छा साधन बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन है। इससे खासकर हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ती है। गर्मी में ट्रेन पूरी भरकर चलती है और टिकट की वेटिंग रहती है। लेकिन पिछले करीब 30 दिनों से पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेन को बठिंडा तक संचालित किया जा रहा था। इसके कारण हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को फिर बठिंडा से अन्य साधन तलाश करने पड़ते थे।

धार्मिक मास में जाने वाले सैकड़ों यात्री

वैशाख बड़ा महीना माना जाता है। इस मास में तीर्थ स्थानों के लिए लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते है। गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाने वाले सैकड़ों यात्री है, जो रोजाना बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन से आते-जाते है। यह ट्रेन विशेष रूप से हरिद्वार के यात्रियों से भरकर चलती है।

अस्थि विसर्जन को जाते है लोग हरिद्वार

परिजनों की अस्थि विर्सजन के लिए लोग हरिद्वार जाते है। लेकिन यहां से चलने वाली ट्रेन के बठिंडा तक जाने के कारण कई लोग अन्य साधनों से हरिद्वार पहुंचे। वहीं काफी लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने अस्थि विसर्जन को टाल दिया और ट्रेन के फिर से ऋषिकेश तक संचालन का इंतजार किया। अब ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली है और अब परिजनों की अस्थियां गंगा में विसर्जन के लिए ट्रेन से जा सकेंगे।

मिली बड़ी राहत...यात्री खुश

बाड़मेर से मंगलवार सुबह ऋषिकेश के लिए ट्रेन रवाना हुई थी तो हरिद्वार जाने वाले यात्री काफी खुश दिखे। लम्बे इंतजार के बाद रेल यहां से रवाना होकर आखिरी स्टेशन तक जाएगी। बाड़मेर से हरिद्वार जा रहे बुजुर्ग यात्री मक्काराम ने बताया कि आज काफी बड़ी राहत मिली है। अब यह ट्रेन सीधे हरिद्वार स्टेशन तक ले जाएगी। वहीं एक अन्य यात्री सुरेश ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आकर यह पता चला कि ट्रेन ऋषिकेश तक जा रही है। इससे काफी खुशी हुई कि चलो बठिंडा से अन्य साधन तलाश करने की जरूरत नहीं रहेगी। ट्रेन का निर्धारित मार्ग पर संचालन होने से सैकड़ों यात्रियों को आवाजाही में आसानी होगी।

Published on:
22 May 2024 06:24 am
Also Read
View All

अगली खबर