29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली की ‘जहरीली हवा’ के बीच इन 3 नेचुरल जगहों जाएं घूमने

Natural Christmas Visit In Delhi NCR: दिल्ली प्रदूषण के कारण घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो आप क्रिसमस के मौके पर दिल्ली एनसीआर की इन नेचुरल जगहों पर घूमने-फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Priyanka

Dec 19, 2025

Christmas Delhi NCR travel, Delhi NCR winter destinations,

दिल्ली के प्राकृतिक स्थान | फोटो स्रोत: Patrika.com

Natural Christmas Visit In Delhi NCR: दिल्ली और उसके आसपास की हवा जहरीली है। वायु प्रदूषण का लेवल बाहर निकलने लायक है नहीं। पर, घर में भी आप कितने दिन तक कैद की तरह रह सकते हैं। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में नेचुरल जगह पर घूमने जाना सही हो सकता है। अभी क्रिसमस आने वाला है। आप इस मौके पर इन इन 3 नेचुरल जगह पर जा सकते हैं। यहां आपको सुकून, शांति, हिस्ट्री और खूबसूरती सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है।

Okhla Bird Sanctuary: ओखला बर्ड सैंक्चुरी

आपको एक बार ओखला बर्ड सैंक्चुरी जरूर जाना चाहिए। अगर आप दिल्ली एनसीआर से ही हैं तो ये जगह आपकी ऑल टाइम फेवरेट बन जाएगी। बर्ड सैंक्चुरी आपको दुनिया के भाग-दौड़, शौर से दूर… शांति का एहसास देती है। इस जगह को देख कर आप यकिन नहीं कर पाएंगे कि आप दिल्ली एनसीआर में ही हैं। ये जगह नोएडा, गौतम बुद्ध नगर जिले में, दिल्ली-उत्तर प्रदेश राज्य की बॉडर पर आती है और यहां 300 से ज्यादा पक्षी प्रजातियों (Bird Species), खासकर जलपक्षियों (Waterfowl) के लिए एक स्वर्ग माना जाना जाता है। यहां जाने के लिए आपको एक दिन का 30 रुपये फीस देना होगा।

Jamali Kamali: महरौली का जमाली कमाली पार्क

महरौली को ज्यादातर कुतुब मिनार के लिए जानते हैं, लेकिन यहां इसके अलावा भी छुपी अनोखी जगहें हैं। उनमें से एक का नाम है, जमाली कमाली पार्क। ये पार्क बेहद खूबसूरत है और अंदर जा कर बस आपको दूर-दूर तक हरियाली ही दिखाई देगी। यहां पर एक ऐतिहासिक मस्जिद और मकबरा भी है। जो कि 16वीं सदी में बनाया गया है। ये सूफी संत जमाली (आप इन्हें शेख फजलुल्लाह भी कह सकते है) और उनके साथी कमाली के नाम पर बनाया गया है। इनकी कब्रों को अक्सर रहस्यमय और भूतों की कहानियों से जोड़ा जाता है। ये महरौली का जमाली कमाली पार्क कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास ही है और पूरी तरह से फ्री है।

Lodhi Garden: दिल्ली का लोधी गार्डन

अगर आपको बताई गई अभी तक की दोनों जगह पसंद आई हैं तो आपको दिल्ली का लोधी गार्डन भी बेहद अच्छा लगेगा। क्योंकि यहां आपको पक्षी, पानी, हरियाली, और ब्रिटिश काल की हिस्ट्री (History) सब कुछ मिलेगा। ये पार्क सफदरजंग के मकबरे से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है। ब्रिटिश काल में इसका नाम लेडी विलिंगटन पार्क था, जिससे बाद में बदल दिया गया। ये पार्क भी पूरी तरह से फ्री है।