29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seed For Liver: लिवर को अंदर से साफ करेंगे ये चिपचिपे बीज, जानिए सेवन का सही तरीका

Seed For Liver: अक्सर हम पपीता खाकर उसके बीज फेंक देते हैं, जबकि यही छोटे-से बीज सेहत के बड़े काम आ सकते हैं। खासतौर पर लिवर को स्वस्थ रखने के लिए पपीते के बीजों को आयुर्वेद में काफी उपयोगी माना गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Dec 29, 2025

Seeds for Liver, Liver Detox Seeds, Liver Cleanse Naturally,

Liver Cleanse Naturally|फोटो सोर्स – Gemini@Ai

Seed For Liver: खराब खान-पान, तनाव और अनियमित दिनचर्या का असर सबसे पहले लिवर पर दिखाई देता है। ऐसे में लिवर को डिटॉक्स और मजबूत बनाए रखना जरूरी हो जाता है। पपीते के चिपचिपे बीजों में मौजूद नेचुरल एंजाइम्स और एंटीऑक्सिडेंट्स लिवर को अंदर से साफ करने में मदद कर सकते हैं। सही तरीके और सीमित मात्रा में इनका सेवन लिवर हेल्थ को सपोर्ट करने का एक नेचुरल तरीका बन सकता है।

लिवर के लिए क्यों खास हैं पपीते के बीज?

पपीते के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट और डिटॉक्सिफाइंग गुण पाए जाते हैं, जो लिवर पर जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायक हो सकते हैं। नियमित और सीमित मात्रा में सेवन करने से लिवर की कार्यक्षमता बेहतर बनी रह सकती है और उसे मजबूत बनाए रखने में मदद मिलती है।

पपीते के बीजों के अन्य फायदे

वजन कंट्रोल में सहायक


इन बीजों में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है, जो देर तक पेट भरा होने का एहसास देता है। इससे बार-बार खाने की आदत कम हो सकती है और मेटाबॉलिज्म सपोर्ट होकर वजन संतुलन में मदद मिलती है।

स्किन के लिए फायदेमंद


पपीते के बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को अंदर से साफ रखने में मदद करते हैं। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ये दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को हेल्दी लुक देने में सहायक हो सकते हैं।

दिल की सेहत का ध्यान


इन बीजों में पाए जाने वाले हेल्दी फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस रखने में मदद कर सकते हैं, जिससे दिल की सेहत को सपोर्ट मिलता है।

किडनी हेल्थ के लिए उपयोगी


डिटॉक्स गुणों से भरपूर पपीते के बीज किडनी को साफ रखने और इंफेक्शन के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं। नियमित सेवन से किडनी की सामान्य कार्यप्रणाली को सहारा मिल सकता है।

इन्फेक्शन से बचाव


इनमें प्राकृतिक एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। बदलते मौसम में सर्दी-खांसी या वायरल से बचाव में ये मददगार हो सकते हैं।

पपीते के बीज कैसे लें?

  • बीजों को सुखाकर पाउडर बना लें और थोड़ी मात्रा में शहद या स्मूदी के साथ लें।
  • साबुत बीज चबाए भी जा सकते हैं, लेकिन इनका स्वाद कड़वा होता है, इसलिए बहुत कम मात्रा ही लें।
  • त्वचा के लिए इन्हें पीसकर फेस पैक में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

ध्यान रखें: किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो पपीते के बीजों को डाइट में शामिल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।