trains cancelled : सांतरागाछी, अम्बिकापुर, नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द
जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना एवं विकास कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों को कुछ तिथियों में रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलपथ निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है तो कुछ को रद्द किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मुदरिया स्टेशन में रेल लाइन कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है। गौरतलब है कि इसके पूर्व दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को निरस्त किया था।
निरस्त की गई ट्रेनें
13 एवं 20 जून को जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस
12 एवं 19 जून को सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
12 से 20 जून तक जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
13 से 21 जून तक अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
14 से 21 जून तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
12 से 19 जून तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
13 से 20 जून तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस