TV न्यूज

‘हम साथ-साथ हैं’ की इस एक्ट्रेस ने पति के कारण छोड़ा बॉलीवुड, बताई वजह- अपने पति की बात सुनी…

Hum Saath Saath Hain: सोनाली बेंद्रे इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'पति पत्नी और पंगा' को होस्ट करती नजर आ रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में अचानक टीवी की ओर रुख करने के विचार के बारे में बताई की...

2 min read
Aug 04, 2025
Sonali Bendre (Image: Patrika)

Hum Saath Saath Hain: सोनाली बेंद्रे इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'पति पत्नी और पंगा' को होस्ट करती नजर आ रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी हिट फिल्म देने के बाद उन्होंने अचानक टीवी की ओर रुख कर लिया था? उस वक्त कई लोगों ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाए थे और उन्हें भटका हुआ तक कह दिया था।

ये भी पढ़ें

एक्ट्रेस Hunar Hali लेंगी 9 साल बाद पति से तलाक? कोर्ट में अर्जी दे सकते हैं कपल

एक्ट्रेस ने पति के कारण छोड़ा बॉलीवुड

दरअसल 50 साल की सोनाली ने 'हम साथ-साथ हैं' की सफलता के बाद 'क्या मस्ती क्या धूम' से टीवी पर कदम रखा। एक्ट्रेस ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि उनके इस फैसले से लोगों को लगा कि वे गलत रास्ता चुन रही हैं। सोनाली ने कहा, 'हर कोई सोचता था कि मैं रास्ता भटक गई हूं। उस समय टीवी पर काम करना सही नहीं माना जाता था। लोग कहते थे-वे टीवी क्यों कर रही हैं?' लेकिन सोनाली ने इस चुनौती को स्वीकार किया और टीवी में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि 'क्या मस्ती क्या धूम' एक शानदार शो था और उन्हें उसका कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया था। सोनाली ने ये भी कहा कि उस शो से उन्हें अच्छी कमाई भी हुई थी।

बताई वजह- अपने पति की बात सुनी…

सोनाली ने अपने पति गोल्डी बहल को सबसे अच्छा फैंसले लेने में मदद करने का श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि गोल्डी ने उनसे कहा था कि 'यह (टीवी) भविष्य है, टीवी बड़ा होने वाला है। सोनाली ने अपने पति की बात मानी और टीवी में काम करने का फैसला किया।' सोनाली का कहना है कि टीवी उनके जीवन की सबसे अच्छी चीजों में से एक है। इसके साथ ही सोनाली ने आगे कहा कि 'पहले रियलिटी शो के बच्चे जो उस समय मुझे देखते थे, अब बड़े हो गए हैं और वे अभी भी मुझे याद करते हैं। इसलिए एक सेलिब्रिटी के रूप में आपका जीवन उतना ही लंबा होता है, जितना आपके फैंस आपको याद रखते हैं।'

शो 'पति पत्नी और पंगा'

बता दें कि कलर्स टीवी के शो 'पति पत्नी और पंगा' से पहले सोनाली बेंद्रे 'द ब्रोकन न्यूज सीजन 1 और 2' से OTT में कदम रख चुकी है। इसमें जयदीप अहलावत, सोनाली बेंद्रे और श्रिया पिलगांवकर लीड रोल में हैं। ये सीरीज भारतीय पत्रकारिता में चल रही विचारधाराओं की लड़ाई और सोशल मीडिया के दौर में समाचारों के बदलते स्वरूप को दिखाती है।

Updated on:
04 Aug 2025 12:17 pm
Published on:
04 Aug 2025 11:37 am
Also Read
View All

अगली खबर