1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस Hunar Hali लेंगी 9 साल बाद पति से तलाक? कोर्ट में अर्जी दे सकते हैं कपल

Hunar Hali And Mayank Gandhi Divorce Rumor: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हुनर हाली सुर्खियों में हैं। खबर आ रही है कि वह अपने पति और एक्टर मयंक गाधी से तलाक लेने वाली हैं। 

2 min read
Google source verification
Actress Hunar Hali and actor Mayank Gandhi Divorce

टीवी के फेमस कपल हुनर हाली और मयंक गांधी ले सकते हैं तलाक

Actress Hunar Hali Divorce Rumors: टीवी हो या फिल्म इंडस्ट्री तलाक की खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। टीवी का फेमस कपल हुनर हाली और मयंक गांधी इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने अपनी 9 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस हुनर हाली ने मयंक गांधी से साल 2016 में शादी रचाई थी।

एक्ट्रेस हुनर हाली लेने वाली हैं पति से तलाक? (Actress Hunar Hali Mayank Gandhi Divorce Rumors)

इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस हुनर हाली और मयंक गांधी के रिश्ते में दरार आ गई है और कपल अपनी 9 साल की शादी खत्म कर रहे है। सूत्रों के हवाले से यह भी गया है कि दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। अलग रहने के दौरान कपल ने आपसी सहमति से फैसला लिया है कि वह तलाक ले लेंगे। हुनर हाली और मयंक गांधी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने भी इन सभी खबरों को कंफर्म किया है। साथ ही कहा है कि हुनर और मयंक काफी वक्त से अलग ही रह रहे हैं।

हुनर हाली और मयंक गांधी दे सकते हैं कोर्ट में अर्जी

हुनर हाली और मयंक गांधी से जुड़े करीबी ने आगे ये भी बताया है कि कपल अपनी लाइफ के चैप्टर को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ही जल्द तलाक के लिए अर्जी देंगे, लेकिन अभी तक तलाक की इन खबरों पर हुनर या मयंक की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सम्मान को देखते हुए तलाक लेने का फैसला किया है उनके बीच में कोई मनमुटाव नहीं है।

2016 में की थी कपल ने शादी

बता दें, हुनर हाली और मयंक गांधी ने साल 2016 में शादी की थी। कपल अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा सोशल मीडिया से दूर रखते हैं। दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो हुनर इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘वीर हनुमान’ में महारानी कैकेयी के किरदार में नजर आ रही हैं। फिलहाल वह बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं मयंक गांधी की बात करें तो ‘कसम तेरे प्यार की’ और ‘स्प्लिट्सविला 7’ में देखा जा चुका है।