TV न्यूज

फिर बिगड़ी हिना खान की हालत, पोस्ट कर बयां किया दर्द, बोलीं- मैं अब सही से…

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान की हालत कैंसर की वजह से दिन पर दिन खराब होती जा रही है। खुद उन्होंने पोस्ट में सारी बता बताई है।

2 min read
Oct 08, 2024
Hina Khan Breast Cancer

Hina Khan Health Update: हिना खान टीवी से लेकर बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुकी हैं, पर इन दिनों वह अपनी एक्टिंग और किसी शो की वजह से नहीं बल्कि अपनी जानलेवा बीमारी से सुर्खियों में हैं। हिना ने एक पोस्ट शेयर कर अपना हाल बताया है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर फैंस की आंखों में भी पानी आ गया है। उन्होंने बताया है कि उनकी हालत हर दिन खराब होती जा रही है। ऐसे में हिना लगातार इवेंट्स में भाग ले रही है। हाल ही में हिना का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह गिरते-गिरते बची थी। उन्हें एक्टर कार्तिक आर्यन ने संभाला था। अब एक बार फिर हिना ने जो पोस्ट शेयर किया है उसे पढ़कर सोशल मीडिया पर फैंस हैरान और काफी परेशान हो रहे है।

हिना खान की फिर हालत हुई खराब (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर इन दिनों कीमोथेरेपी ले रही है। उनकी दवाइयों से उनकी हेल्थ बेहद खराब हो रही है। ऐसे में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी हुई है। साड़ी भारी होने की वजह से हिना खान उसे पकड़कर तेजी से लिफ्ट की तरफ भागती हुई दिखा दे रही है। लिफ्ट के अंदर जैसे ही एक्ट्रेस पहुंचती हैं वहां एक लड़की पूछती है कि साड़ी के नीचे क्या है? लड़की को सवाल का जवाब देते हुए हिना खान कहती हैं कि जूता पहना है, ‘मैंने पैर में जूता पहना हुआ है। आजकल इस हालत में मुझे काम करना पड़ रहा है। लेकिन हम काम करेंगे और लड़ेंगे।”

हिना खान ने नीना गुप्ता की बेटी से मांगी माफी (Hina Khan Instagram)

हिना खान ने वीडियो को शेयर करते हुए आगे लिखा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुझे बहुत ज्यादा न्यूरोपैथिक दर्द है। मुझे खड़े होने पर तकलीफ होती है, पर मैंने ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट होने से पहले ही इवेंट के लिए हां कर दिया था। इस वजह से ही मैं मना नहीं कर पाई। पहले मैंने सोचा कि मना कर दूं और उनके पैसे लौटा दूं। क्योंकि मुझे डेढ़ घंटे तक स्टेज पर खड़ा होना था। मैं काफी डर गई थी और घबरा भी गई थीं।

हिना ने भगवान का किया शुक्रिया अदा (Hina Khan Thanks To God)

इस इवेंट के लिए मैंने अपने ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स के पहले से हां बोल कर रखा था। सच कहूं तो मैं शुरू में इस इवेंट को मना करने वाली थी और उनके सारे पैसे लौटाने वाली थी। इस इवेंट के लिए मुझे स्टेज पर डेढ़ घंटे तक खड़ा रहना था और मैं इसलिए बहुत ही घबराई हुई थी। मैं भगवान को धन्यवाद करती हूं और मैंने उनसे मुझे हिम्मत देने की दुआ की। इसी के साथ हिना खान ने नीना गुप्ता की बोटी मसाबा से मांफी भी मांगी है। हिना ने पोस्ट में कहा है कि उन्होंने साड़ी के लुक को खराब कर दिया है। लेकिन कुछ फोटो और वीडियो जरूर लिए हैं जो काफी खूबसूरत कैप्चर हुए हैं।

Published on:
08 Oct 2024 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर