TV न्यूज

Hina Khan का Cancer पब्लिसिटी स्टंट, कैंसर के नाम चल रही है नौटंकी

Hina Khan Cancer Publicity Stunt: स्टेज 4 कैंसर को मात दे चुकीं एक्ट्रेस रोजलिन खान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Feb 06, 2025
Hina Khan's cancer publicity stunt

Rozlyn Khan: हिना खान स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं। इसी बीच स्टेज 4 कैंसर को मात दे चुकीं एक्ट्रेस रोजलिन खान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट रोजलिन खान ने पोस्ट में लिखा, “कमजोर दिल वाले और पेड मीडिया ना देखे! कीमोथेरेपी के बाद तो हाथी बैठ जाए हम तो फिर भी इंसान हैं! सर्जरी और रेडिएशन उतना ही सरल है जितना हिना खान ने दिखाया है? माय गॉड हँसी आती है। कुछ लोग रेडिएशन कराते ही डांस शो पर चले जाते हैं और फराह

खान, गीता मैम उनके लिए आंसू टपकती हैं! ये है असली शक्ल फिल्म इंडस्ट्री वालों को टीआरपी पर कैंसर है, बेचारे क्या करें उनको भी कैंसर के बारे में कुछ पता नहीं। इसलिए हिना उन्हें अपना झूठ बेच सकती हैं! डॉक्टर चुप अस्पताल चुप वह बड़ी स्टार है?”

रोजलिन खान ने कैंसर के समय की अपनी कुछ पुरानी दर्दनाक तस्वीर भी साझा की है। देखें-

Rozlyn-Khan
Rozlyn Khan Old Image

15 घंटे वाली सर्जरी और 15 घंटे वाली मरीज

रोजलिन खान ने पोस्ट में आगे लिखा, “जब कभी खुद पर शर्म आ जाए मरने का मन करे बता देना। मै अपने साथ कैंसर रोगी/सर्वाइवर्स को लेकर आऊंगी और कहूँगी की देखो ये है 15 घंटे वाली सर्जरी और 15 घंटे वाली मरीज!

Rozlyn-Khan-Latest-Post

कैंसर के नाम नौटंकी चल रही है: रोजलिन खान

रोजलिन खान: लोगों को ये बताना जरूरी था कि एक तो कैंसर होता है और एक कैंसर पर पब्लिसिटी और हमदर्दी बनाना होता है! (कैंसर का इलाज संभव है, कुछ का इलाज संभव है लेकिन कोई रॉकेट साइंस नहीं है, कोई नुस्खा नहीं है, कोई चमत्कार नहीं है, जल्दी पता चलने से जान बचती है! कैंसर के बारे में पोस्ट करने वाले सेलेब्स को न देखें, उन सभी का अलग-अलग एजेंडा है।

ये सब देख लिया और अब कैंसर पर पब्लिसिटी बनाना भी देख रही हूं। हंसी आ रही है उन लोगों पर जो इस पब्लिसिटी का हिस्सा है। लेकिन इतनी छोटी चीज को क्या ही बताना। नौटंकी चल रही है कैंसर के नाम पर शेरनी की।

कैंसर के दर्द के बारे में बात करते हुए रोने लगीं हिना खान देखें वीडियो-

Published on:
06 Feb 2025 08:07 am
Also Read
View All

अगली खबर