TV न्यूज

मन्नारा-अभिषेक की रिश्ते में आई खटास, टूटी गई दोस्ती! एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Mannara-Abhishek Friendship: मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

2 min read
May 20, 2025
Mannara-Abhishek Friendship Broke Credit: Instagram

Mannara-Abhishek Friendship Broke: ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट रह चुके मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है। दोनों (Mannara-Abhishek) की दोस्ती में दरार आ गई है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आई। हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनके फैंस हैरान और मायूस हैं।

शो के दौरान मन्नारा और अभिषेक की बॉन्डिंग (Mannara-Abhishek Friendship) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहती थी। लेकिन अब अचानक उनके रिश्ते में आई खटास ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

हालांकि अब तक न मन्नारा और न ही अभिषेक ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान (Official Statement) दिया है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर अनफॉलो की यह हरकत बहुत कुछ बयां कर रही है।

फैंस हैरान और मायूस

सोशल मीडिया पर मन्नारा और अभिषेक की बढ़ती दूरी ने फैंस के बीच सस्पेंस और चिंता दोनों बढ़ा दी है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "वो अच्छे दोस्त हैं, दोस्तों के बीच कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है। उम्मीद है सब जल्दी ठीक हो जाएगा।"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "दोस्तों में गलतफहमियां होना आम बात है। यकीन है कि सब कुछ जल्द सुलझ जाएगा।"

म्यूजिक वीडियो से लेकर लाफ्टर शेफ 2 तक दोनों एक साथ आ चुके हैं नजर

अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा 'बिग बॉस 17' के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो 'सांवरे' में भी एक साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, दोनों की केमिस्ट्री को 'लाफ्टर शेफ 2' में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, मन्नारा ने कुछ निजी कारणों की वजह से यह शो बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने साफ किया था कि पहले से की गई कुछ कमिटमेंट्स के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

Published on:
20 May 2025 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर