TV न्यूज

Rashami Desai का कई बार टूट चुका है रिश्ता, जानें टीवी इंडस्ट्री में कैसे बनाया नाम

Rashami Desai Birthday: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए उनके बारे में कुछ खास जानते हैं।

2 min read
Feb 13, 2025
Rashami Desai Birthday

Rashami Desai: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। रश्मि ने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दोस्तों रश्मि देसाई का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं। जी हाँ मशहूर अदाकारा का असली नाम रश्मि देसाई महि बल्कि दिव्या देसाई है।

रश्मि देसाई ने कैसे बनाया टीवी इंडस्ट्री में नाम?

रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की, लेकिन असली पहचान उन्हें हिंदी टेलीविजन से मिली। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत, टैलेंट और डेडिकेशन से टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। करियर की शुरुआत छोटे रोल्स से की, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से धीरे-धीरे इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बना लिया। उन्होंने टीवी शो "उतरन" में तपस्या की भूमिका निभाकर वे घर-घर में फेमस हो गईं। इसके अलावा, "दिल से दिल तक", "नागिन 4", और "बिग बॉस 13" में भी उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस से काफी लोकप्रिय हुईं। इसके अलावा बतौर डांसर रश्मि देसाई कई डांस रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।

Rashami-Desai-

अपने एक्टिंग के दम पर ही उन्होंने कई अवॉर्ड्स जीते हैं, जिसमें गोल्ड अवॉर्ड्स, इंडियन टेली अवॉर्ड्स और आईटीए अवार्ड्स शामिल हैं।

बता दें बर्थडे गर्ल रश्मि ने हिंदी, गुजराती, और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।

रश्मि देसाई का भोजपुरी फिल्मों में जुड़ाव

रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से "बलमा बड़ा नादान" (2002) से की थी, जहां उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। उनके शानदार अभिनय और खूबसूरती ने भोजपुरी सिनेमा में भी उन्हें एक लोकप्रिय अदाकारा बना दिया। इसके बाद उन्होंने कई हिट भोजपुरी फिल्मों जैसे ‘बलमा बड़ा नादान’, गजब भइल रामा, तोहसे प्यार बा, कब होई गवना हमार, ‘प्यार जब केहू से हो जाला’ में काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।

रश्मि देसाई की लव-लाइफ के बारे में भी जानें

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने नंदीश संधू से 2012 में शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया।

Rashami Desai and Nandish Sandhu

इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ के दौरान रश्मि और अरहान खान के रिश्ते की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन चल न सका। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दौरान अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया था लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि अरहान पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा भी है।
इस खुलासे के बाद रश्मि ने अरहान से दूरी बना ली और उनका रिश्ता खत्म हो गया।

इसके बाद एक्ट्रेस का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जुड़ा, लेकिन फिर बाद में लोगों को रश्मि ने इसे सिर्फ एक प्रोफेशनल रिलेशन बताया था।

यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब शो में शामिल लोगों पर गिरेगी गाज, 40 को समन भेजने की तैयारी

Updated on:
13 Feb 2025 07:59 am
Published on:
13 Feb 2025 07:58 am
Also Read
View All

अगली खबर