Rubina Dilaik Twitter Account Hacked: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। अब एक्ट्रेस ने फैंस से उनके हैक हुए अकाउंट की रिपोर्ट करने की रिक्वेस्ट की है।
हाल ही में मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट भेजकर फैंस को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपने ट्विटर अकाउंट के लॉगइन पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
'छोटी बहू' से फैंस के बीच में मशहूर रुबीना दिलैक की एक लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को चौंका दिया है। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इंस्टाग्राम के लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। रुबीना ने साथ ही फैंस से उनके अकाउंट से एंगेज ना रहने की रिक्वेस्ट की है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है! प्लीज एंगेज ना करें और प्लीज 'रिपोर्ट इट एज हैक' करें”। हैकर ने रुबीना की प्रोफाइल फोटो हटाकर उनके यूजरनेम के साथ भी छेड़छाड़ की है।
रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ‘यह आपको इंफॉर्म करने के लिए है कि रुबीना का X अकाउंट हैक हो गया है’। प्लीज हैकर को रिप्लाई ना करें, एंगेज और रिएक्ट ना करें।’