Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' जज कर रही हैं। इस बीच उन्होंने अपनी मां को लेकर एक खुलासा किया है।
नेहा कक्कड़ इन दिनों बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' जज कर रही हैं। इसके अपकमिंग एपिसोड में नेहा कक्कड़ ने अपनी मां को लेकर एक खुलासा किया है। इसके बाद वह बहुत ज्यादा इमोशनल हो गईं।
'सुपरस्टार सिंगर 3' का अपकमिंग एपिसोड 'थैंक यू मां' के टाइटल पर है क्योंकि 12 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। इस एपिसोड में सभी बच्चे दिल को छू देने वाली परफॉर्मेंस देते हैं। शो में 11 साल की दीया हेगड़े ने 'तू कितनी अच्छी है' गाना गाते हुए ऐसी परफॉर्मेंस दी कि जज नेहा कक्कड़ सबसे ज्यादा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि दीया की परफॉर्मेंस ने उनकी यादों को ताजा कर दिया, जब उन्होंने भी अपनी मां के लिए यही गाना गाया था।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की हो रही वापसी, 'हीरामंडी' की इस एक्ट्रेस संग बिखेरेंगी जलवा
दीया की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए नेहा कक्कड़ ने भी अपनी मां से जुड़ी यादों को शेयर किया। उन्होंने कहा, "जब मैं परेशान हो जाती थीं तब मेरी मां मुझे मेरा पसंदीदा आलू पराठा खिलाकर शांत कर देती थीं।"