Sunil Pal: देश के जाने-मानें कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं। पत्नी ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कॉमेडियन के परिवार से फिरौती की मांग की जा रही थी।
Sunil Pal Missing: एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है। देश के जाने-मानें कॉमेडियन सुनील पाल अचानक गायब हो गए हैं। दावों के मुताबिक फेमस कॉमेडियन की पत्नी ने आज पूरे दिन संपर्क करने की कोशिश की लेकिन हर बार फोन बंद आ रहा है।
कॉमेडियन सुनील पाल मुंबई के बाहर शो करने के लिए गए थे और आज उन्हें वापस घर आना था। जब वह नहीं आए तो पत्नी ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। कॉमेडियन की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
दावों के मुताबिक कॉमेडियन सुनील पाल के परिवार से फिरौती की मांग भी की जा रही है।
खबरें सामने आने के बाद न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी बेहद परेशान हो गए हैं। उनका अचानक गायब होना तमाम तरह के सवाल उठा रहा है।
बता दें सुनील ना सिर्फ लोगों को हंसाते हैं बल्कि हर एक इम्पोर्टेंट मुद्दे पर भी खुलकर बात करते हैं।