Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने 16 साल बाद सीरियल में अपनी भूमिका को लेकर अलविदा कहा। उन्होंने ऐसा क्यों किया आइए जानते है ?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चर्चित टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने 16 साल के सफर को खत्म कर दिया। अब उनकी जगह एक और नया गोली देखने को मिलेगा। शो में इस किरदार के लिए एक नए अभिनेता का स्वागत किया गया। वहीं कलाकारों और निर्माता असित कुमार मोदी की मौजूदगी में कुश शाह को विदाई भी दी गई। इस पर शाह ने प्यार और यादों के लिए आभार व्यक्त किया।
कुश शाह ने अपने किरदार को अलविदा कहते हुए कहा, "जब ये शो शुरू हुआ था, जब आप और मैं पहली बार मिले थे, तब मैं बहुत छोटा था। तब से आपने मुझे बहुत प्यार दिया है। और इस परिवार ने मुझे उतना ही प्यार दिया है जितना आपने मुझे दिया है। मैंने यहाँ बहुत सारी यादें बनाई हैं। मैंने यहाँ खूब एन्जॉय किया है। मैंने अपना बचपन यहीं बिताया है और सबसे महत्वपूर्ण बात मैं इस सफर के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के क्रिएटर मिस्टर असित कुमार मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूँ। उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा किया, मेरे किरदार को इतना दिलचस्प बनाया और हमेशा मुझे प्रेरित किया। उनके भरोसे की वजह से ही कुश आज गोली बन पाया।"
एक्टर कुश शाह के लिए शो को छोड़ना भावुक पल था, इस पर उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को गौरवान्वित करूंगा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने इस शो में 16 साल पूरे कर लिए हैं। और इन 16 सालों का सफर बेहद खूबसूरत रहा। यह आपके प्यार की वजह से ही खूबसूरत था। इसलिए, आपके प्यार को याद करते हुए मैं इस शो से विदा लेता हूं। लेकिन हां, सिर्फ मैं, कुश शाह, आपसे विदा लेता हूं। आपका गोली वही रहेगा। वही खुशी, वही हंसी, वही शरारतें। तारक में एक्टर बदल सकता है, लेकिन किरदार नहीं।"