TV न्यूज

TMKOC: पता चल गया क्यों जेठालाल यानी दिलीप जोशी 16 सालों से जुड़े हुए हैं ‘तारक मेहता शो’ से, सीक्रेट हुआ लीक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाते हैं दिलीप जोशी। वो इस शो से शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। इसकी कारण पता चल गया है।

2 min read
Jul 27, 2024

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। इसका पहला एपिसोड 2008 में प्रसारित हुआ था और ये सिलसिला आज भी जारी है।
जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शुरू से ही शो का हिस्सा रहे हैं। शो को बहुत से लोगों ने छोड़ दिया मगर दिलीप जोशी ने इसे कभी नहीं छोड़ा। इसकी क्या वजह है ये भी पता चल गई है।

कुश शाह उर्फ गोली ने छोड़ दिया शो

बीते कुछ समय में कई पुराने कलाकारों ने TMKOC छोड़ दिया है। इसमें राज अनादकट, मोनिका भदौरिया, जेनिफर मिस्त्री, गुरुचरण सिंह, नेहा मेहता, निधि भानुशाली, शैलेश लोढ़ा और कुश शाह के नाम शामिल हैं। दिलीप जोशी यानी जेठालाल इस शो में अभी भी बने हुए हैं। इसका एक सीक्रेट है।

दिलीप जोशी शुरू से ही जुड़े हैं इस शो से

वो ये कि दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) पुराने दोस्त हैं। वे दोनों ही संघर्ष के दिनों से साथ हैं। इसलिए ये कहा जा सकता है कि अच्छे दोस्तों ने एक साथ सफलता हासिल की और उनका साथ आज भी जारी है।

दिलीप जोशी और असित मोदी

एक बार खुद दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त की तारीफ की थी। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था- "ये सब चित्रलेखा में तारक भाई के 'दुनिया ने उंधा चश्मा' कहानियों के प्रतिष्ठित पात्रों से शुरू हुआ। ये कार्टून उस जेठालाल का है जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं। शुक्रिया, तारक भाई। आपकी बहुत याद आती है। आपकी मुस्कुराहट ने हमें आगे बढ़ाया है।

मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरे पास असित भाई (निर्माता असित कुमार मोदी) थे, जो एक लंबे समय से दोस्त और एक अनुभवी निर्माता थे, जिन पर मुझे बहुत भरोसा था और जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया था। उन्होंने मुझे जेठालाल की भूमिका निभाने का विकल्प दिया, जिसे उन्होंने टेलीविजन के लिए रूपांतरित किया! शुक्रिया, असित भाई।"

दोनों की दोस्ती आज भी जारी है। हमें उम्मीद है कि असित मोदी और दिलीप जोशी की फ्रेंडशिप आगे भी लंबे समय तक जारी रहेगी और हमें यूं ही शो के जरिए हंसाती रहेगी। 

Updated on:
27 Jul 2024 05:15 pm
Published on:
27 Jul 2024 05:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर