उदयपुर

एक-एक कर आए 18 कोबरा… उदयपुर के होटल में फन फैलाए सांपों को देख मचा हड़कंप, देखें वीडियो

उदयपुर की सेवाश्रम पुलिया के पास स्थित होटल की घटना, गार्डन में मिला कोबरा और उसका पूरा परिवार, एक एक कर कुल 18 सपोले आए नजर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

less than 1 minute read

उदयपुर। कहते हैं श्रावण माह में सांपों का दिखना शुभ माना जाता है। लेकिन जब एक एक करके 18 सांप एक जगह एकत्र हो जाए तो हड़कंप मचना लाजिमी है। ऐसा ही कुछ हुआ उदयपुर के सेवाश्रम पुलिस के निकट स्थित होटल में। यहां होटल के गार्डन में एक कोबरा व उसके 18 सपोले मिलने से हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें

एक घंटे में ढाई करोड़ जमा, साथ ही मिली करोड़ों की जमीन, सीकर में अस्पताल के लिए आगे आए दानदाता

कबाड़ में बना रखा था घोंसला

जानकारी के अनुसार होटल के बाहर गार्डन में काफी समय से कबाड़ एकत्र हो रखा था। इस कबाड़ को जब हटाया जाने लगा तो कोबरा और उसका परिवार नजर आया। फन फैलाए एक साथ इतने सांपों को देख होटल कर्मचारियों के पसीने छूट गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।

रेस्क्यू कर वन में छोड़ा

होटल संचालक ने तत्काल वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर की टीम को सूचना देकर रेस्क्यू कराया। रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष डॉ. चमन सिंह चौहान ने बताया कि होटल में एक कोबरा और 18 सपोले मिले। टीम ने सभी सांपों का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा। गनीमत रही कि कोबरा ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

12 से 20 अंडे देते हैं कोबरा सांप

चौहान ने बताया कि कोबरा एक बार में 12 से 20 अंडे देता है। अंड़ों में से सपोले कुछ दिन में निकल जाते हैं। इसके बाद सांप अपने सपोलों को खुद ही मार देता है, लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया है कि कोबरा ने किसी भी सपोले को नुकसान नहीं पहुंचाया।

ये भी पढ़ें

500 मीटर तक लाल शर्ट लहराता ट्रेक पर दौड़ा… तब रुकी ट्रेन, युवक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Published on:
21 Jul 2025 03:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर