उदयपुर- अहमदाबाद हाईवे पर 200 मीटर के दायरे में दो अलग अलग हादसों में 4 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मशक्कत कर शवों को वाहनों से बाहर निकाला।
Road Accident: राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर गुरूवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। परसाद थाना इलाके के पास दोनों सड़क हादसे हुए। जहां तेज रफ्तार दो ट्रेलर ने रोडवेज बस समेत 6 गाड़ियों को टक्कर मारी जिससे कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परसाद पुलिया के पास महज 200 मीटर के दायरे में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सराड़ा थाना पुलिस के अनुसार ट्रेलर की टक्कर से क्षतिग्रस्त कारों में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को परसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
सराड़ा पुलिस के अनुसार परसाद थाने के पास जब हाईवे पर जाम होने के दौरान ट्रेलर ने गुजरात नंबर की एक कार को टक्कर मार दी गई। परसाद पुलिया के पास ही दूसरे हादसे में एक ट्रेलर ने रोडवेज बस और तीन कारों को टक्कर मारी। हाईवे रेस्क्यू टीम और राहगीरों ने घायलों को सीएचसी परसाद पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों का परिवार राजस्थान में घूमकर अपने घर सूरत लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। सूरत निवासी हरीश पुत्र अमरावल, नीरज पुत्र पारीख और नीरज की मौत हो गई। एक महिला की भी मौत हुई, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायल सूरत निवासी मिनेश पुत्र हरीश और अमी पत्नी नीरज को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है।