23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur: अगले 10 दिन पीक पर रहेगा पर्यटन, क्रिसमस और न्यू ईयर पर होता है शानदार सेलिब्रेशन

Tourist In Udaipur: लेकसिटी उदयपुर में क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते पर्यटन सीजन अपने चरम पर पहुंचने वाला है। अगले दस दिनों तक शहर में देसी-विदेशी पर्यटकों की भारी आवाजाही रहने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Udaipur tourist palace

उदयपुर का दृश्य (फोटो: पत्रिका नेटवर्क)

Best Place For New Year And Christmas Celebration: लेकसिटी उदयपुर में आगामी दस से पंद्रह दिनों तक पर्यटन अपने चरम पर रहेगा। नए वर्ष के स्वागत और वर्ष 2025 के अंतिम दिनों को यादगार बनाने के लिए देसी-विदेशी पर्यटकों की बड़ी आमद शुरू हो चुकी है। पर्यटन सीजन पूरे पीक पर पहुंच रहा है। इसका असर शहर की रौनक, होटल उद्योग और सड़कों पर वाहनों की बढ़ती भीड़ से नजर आने लगा है।

लेक सिटी की झीलें, महल, ऐतिहासिक धरोहरें और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को लगातार आकर्षित कर रहे हैं। खासकर नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह है। होटल, रिसॉर्ट और विला में एडवांस बुकिंग लगभग हो चुकी है।

कई प्रमुख होटलों में तो पहले ही हाउसफुल की स्थिति बन गई है। स्कूलों में अवकाश शुरू होते ही बड़ी संख्या में परिवार सहित लोग उदयपुर घूमने पहुंच जाएंगे। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में इस सीजन को लेकर अनुसार इस बार बीते वर्षों की तुलना में पर्यटकों की संख्या अधिक रहने की संभावना है।

लेक पिछोला, फतहसागर, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ की भी आवाजाही शुरू हो गई है। शाम समय बाजारों, कैफे और रेस्तरां में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है।

ट्रैफिक जाम हुआ आम

बढ़ते पर्यटन दबाव से शहर की यातायात व्यवस्था प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है। सड़कों पर अभी से जाम की स्थिति बनने लगी है। चेतक सर्किल, कुम्हारों का भट्टा, डेली गेट, शास्त्री सर्किल, सूरजपोल, उदरपोल और गुलाब बाग जैसे प्रमुख मार्गों पर दिनभर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं।

सुबह और शाम ही नहीं, दिन में भी कई जगह यातायात के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस और प्रशासन के सामने अगले एक पखवाड़े तक यातायात सुचारु रखना चुनौती रहेगा। यदि पर्यटकों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो शहरवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी जाम से जूझना पड़ सकता है। यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ सकते हैं।

पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं। लेकसिटी में पर्यटक बड़ी संख्या में आएंगे। देसी पर्यटकों में भी उदयपुर का आकर्षण तेजी से बढ़ा है।

शिखा सक्सेना, उप निदेशक, पर्यटन

दिसंबर माह के अंतिम दिनों में पर्यटन सीजन परवान पर रहता है। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। लेक सिटी के लिए यह सीजन अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। पुलिस और प्रशासन को पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए विकल्प तलाशना चाहिए।

सुदर्शनदेवसिंह कारोही


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग