उदयपुर

चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में आगजनी व तोड़फोड़, धारा 144 लागू, कलक्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील

स्कूल के बाहर 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही सहपाठी को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसके बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया, शहर के बाजार व दुकानें बंद करा दी गई

2 min read
Aug 16, 2024
उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद अंदरूनी शहर में पुलिस जाप्ता व भीड़

शहर में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने सहपाठी छात्र को चाकू मार दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद तनाव का माहौल हो गया। शहर के कई क्षेत्रों में तोड़फोड़ की घटना हुई तो कहीं पर कारों को आग लगा दी गई। ​िस्थति तनावपूर्ण होते देख शहर में धारा 144 लगा दी गई है। शहर में ​िस्थति नियंत्रण के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, एसपी व कलक्टर भी मौके पर पहुंच गए। जिला कलक्टर ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने व शांति बनाए रखने की अपील की।

अस्पताल में जमा भीड़ के साथ पुलिस

दुकानें व बाजार बंद कराए, आगजनी व तोड़फोड़
घटनाक्रम के तहत शुक्रवार को सूरजपोल थाना क्षेत्र के एक स्कूल के बाहर 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही सहपाठी को चाकू मारकर घायल कर दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूल का स्टाफ घायल हालत में बच्चे को एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के अ​भिभावक व अन्य लोग अस्पताल में जुटने लगे। धीरे-धीरे बात फैलने पर तनाव की ​िस्थति बन गई। सुबह 11:30 माहौल शुरू हुआ जो देखते ही देखते बढ़ता गया अभी तक भी माहौल तनावपूर्ण है । वहीं,माहौल को देखते हुए शहर एसपी व जिला कलक्टर अस्पताल पहुंचे। इधर, घटना के विरोध में शहर की दुकानें व बाजार बंद कराए गए। पुलिस ने मुख्य बाजारों व स्थलों पर जाप्ता भेजकर हालात काबू में करने की को​शिश की। पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता मंगवा कर लोगों को काबू में करने का प्रयास किया। इधर, आक्रो​शित भीड़ ने एमजी कॉलेज मार्ग पर ​िस्थत एक होटल के बाहर खड़ी 3 कारों को आग लगा दी। मॉल में तोड़फोड़ की। इससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने लाठियों से भीड़ को खदेड़ा। वहीं, बिगड़ते माहौल के कारण शहर में धारा 144 लागू कर दी गई।

Updated on:
16 Aug 2024 07:00 pm
Published on:
16 Aug 2024 04:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर