प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उदयपुर शहर सहित जिलेभर में देखने को मिला। कई क्षेत्रों में इस सीजन की पहली मावठ हुई। जिले के गांवाें में शनिवार को कई जगह मौसम पलट गया। बादल छाए और हल्की रिमझिम से तेज बारिश हुई। इससे सर्दी का प्रभाव अधिक बढ़ गया। वहीं, धरियावद में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जिले के परसाद, सराड़ा, जयसमंद, गींगला, पाणुंद, सेमारी, बनोड़ा आदि जगह सुबह 11 बजे से ही मौसम पलट गया और हल्की बारिश की शुरुआत हुई। वहीं, कई जगह शाम को अचानक पलटे मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। उदयपुर शहर में भी शाम 6.30 बजे बाद बादल घिर आए और बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश शुरू हुई।