उदयपुर

उदयपुर में मृत व्यक्ति की चलने लगी सांसें… धरी रह गई अंतिम संस्कार की तैयारियां, मातम का माहौल खुशी में बदला

गांव में धन सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर गमगीन माहौल हो गया था।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
Photo- Patrika

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां सायरा थाना क्षेत्र के झालों का कलवाणा गांव में धन सिंह राजपूत को मुंबई के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। लेकिन अंतिम संस्कार के समय उसकी सांसे चलने लगी। जिसके बाद धन सिंह को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों कहना है कि मरीज कोमा में है और उसकी बीपी नहीं आ रही है। मरीज को वेंटिलेटर पर ले रखा है।

धनसिंह राजपूत (60) मुंबई के जवेरी बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर काम करते है। गुरुवार सुबह धन सिंह को हार्ट अटैक आया तो स्टाफ ने उसे मुंबई के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। दुकान मालिक ने इसकी सूचना धन सिंह के परिजनों को दी। परिजन शव को लेकर गांव आ गए।

गांव में उसकी मौत की खबर सुनकर गमगीन माहौल हो गया। यहां गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए बोल दिया था। दुकान मालिक परिवार के साथ धनसिंह के अंतिम दर्शन के लिए आए थे। इसलिए एम्बुलेंस को गांव नहीं ले जाकर सेमड़ में ही रोक दिया। दुकान मालिक की कार से जैसे ही सेमड़ पहुंची। दर्शन के लिए वहां एम्बुलेंस का गेट खोला तो सब हैरान रह गए। धनसिंह की तो सांसें चल रही थी। यह देख वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। तत्काल उदयपुर के एमबी अस्तपाल में ले गए। गांव में छाया मातम का माहौल खुशी में बदल गया।

Updated on:
14 Jun 2025 11:05 am
Published on:
14 Jun 2025 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर