उदयपुर

ग्रीन व क्लीन जिले के रूप में होना चाहिए विकास, साइबर थाना व जिला न्यायालय की दरकार

पत्रिका टॉक शो: सलूम्बर जिला मुख्यालय पर नगरवासियों ने रखे विकास के कई मुद्दे

3 min read
Nov 08, 2024

सलूम्बर. मेवाड़ में हरावल के नाम से विख्यात सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव मैदान में राजस्थान पत्रिका के टॉक शो के तहत नगरवासियों ने बेबाकी से कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। इसे लेकर गुरुवार को सलूम्बर जिला मुख्यालय पर ही पत्रिका का टॉक शो हुआ। जिसमें नगरवासियों ने कहा कि सरकार को सबसे पहले सलूम्बर जिले के लोगों का संदेह दूर कर स्पष्ट करना चाहिए कि सलूम्बर जिले का विलय नहीं, विस्तार होगा। साथ ही ग्रीन एवं क्लीन जिले के रूप में सलूम्बर जिला उभरेगा। क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध पर समय रहते अंकुश लगाने के लिए साइबर थाना तथा जिला मुख्यालय पर ही जनजाति क्षेत्र के लोगों को सहज न्याय दिलाने के लिए जिला न्यायालय की स्थापना होनी चाहिए। जिससे क्षेत्र के लोगों को अन्य जिलों में दर-दर भटकना नहीं पड़े। साथ ही अल्प समय में न्याय उपलब्ध हो सकें।

नगरवासियों ने ये रखी मांगे

सरकार को सलूम्बर की जनता का संदेह दूर कर स्पष्ट करना चाहिए कि सलूम्बर जिले का उदयपुर में विलय नहीं होगा। सलूम्बर जिला ही यथावत रहेगा और इसका विस्तार करके रीको इंडस्ट्रीज की स्थापना कर रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे।

-परमानंद मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता

क्षेत्र की जनता के साथ रोजाना अलग-अलग तरीके से साइबर ठगी के माध्यम से धोखाधड़ी हो रही है। साइबर अपराध में बढ़ते युवाओं की संख्या को देखते हुए जिला मुख्यालय पर साइबर थाने की स्थापना हो। ताकि समय पर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।

-दिनेश कुमार मालवी, व्यापारी

जिले की स्थापना के बाद अभी तक जिले का विस्तार, जिला न्यायालय की स्थापना व न्यायिक क्षेत्राधिकार नहीं बढ़ पाने से आमजन को न्याय के लिए उदयपुर का रुख करना पड़ रहा है। जिला न्यायालय की स्थापना एक बड़ी आवश्यकता है।

-राकेश कुमार प्रजापत, बार अध्यक्ष, सलूम्बर

आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध किया जा सकता है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध जयसमंद झील, सोनार माता का रमणिक पर्वत, अग्नि स्नान करने वाली माता का शक्तिपीठ ईडाणा, हाड़ी रानी के राजमहलों को भी सुंदर स्वरूप के साथ संरक्षण एवं जीर्णोद्धार की आवश्यकता है।

-विजेश भलवाड़ा, अधिवक्ता

सलूम्बर जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी व सब्जी मण्डी का संचालन शुरू करना चाहिए। ताकि किसानों को लाभ मिल सके।

-धर्मेंद्र शर्मा, नगरवासी

सलूम्बर में सबसे बड़ी समस्या परिवहन की होती जा रही है। सलूम्बर से उदयपुर के लिए ही परिवहन की रोडवेज बसों की सुविधा होनी चाहिए। क्योंकि अभी बांसवाड़ा से उदयपुर जो बस चलती है, उनमें बांसवाड़ा से ही सीट बुक हो जाती है। सलूम्बर आगार की स्थापना कर सलूम्बर से उदयपुर के लिए रोडवेज बस चलनी चाहिए।

-मोइनुद्दीन मंसूरी

सेरिंग तालाब के बीचों-बीच बनी गंदे पानी की नाली से तालाब में गंदगी फैल रही है। इस नाली का अलग से ठोस प्रबंधन कर तालाब की स्वच्छता तथा नगर की सरणी नदी में पसरी गंदगी के प्रति प्रशासन स्वतः संज्ञान लेकर स्वच्छता पर ध्यान दें। आमजन को भी जागरूक होना चाहिए।

-स्नेहलता काबरा, सलूम्बर

सबसे बड़ी जरूरत औद्योगिक विकास व राष्ट्रीय राजमार्ग की है। इन दोनों के अभाव में क्षेत्र के अधिकांश युवा बेरोजगारी व व्यापार के अभाव में रोजगार के लिए महाराष्ट्र, गुजरात की तरफ पलायन कर रहे हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएं। जल्द सलूम्बर जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएं।

-राकेश कुमार पूर्बिया, अधिवक्ता, सलूम्बर

जिला मुख्यालय पर राजस्थान आवासन मंडल एवं हाउसिंग बोर्ड की स्थापना के साथ सस्ती दरों पर क्षेत्र की जनता को भूखंड एवं आवास उपलब्ध हो। उसके लिए जल्द ही कार्य योजना लागू होनी चाहिए।

-सुभाष नेभनानी

जिला मुख्यालय पर स्थित नगर में बरसों पुरानी जर्जर पेयजल पाइपलाइन को हटाकर योजनाबद्ध तरीके से नवीन पाइप लाइन बिछानी चाहिए। जिससे नगरवासियों को समय पर शुद्ध पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके। दो दिन के अंतराल मिलने वाले पानी जैसी समस्याओं से निजात मिलें।

-भूपेश उस्ता

नगर में ट्रैफिक की समस्या से निजात के साथ नगर में पार्किंग जॉन का निर्माण हो। जिला मुख्यालय पर इंजीनियरिंग एवं कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए।

-कुलदीप मंत्री

Published on:
08 Nov 2024 12:54 am
Also Read
View All

अगली खबर