Udaipur News: वल्लभनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
Udaipur News: वल्लभनगर। कस्बे में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना के बाद सनसनी फैल गई। वल्लभनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां 2 दिन की रिमांड मांगी।
वल्लभनगर पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह जैन ने बताया कि वल्लभनगर निवासी प्रकाश चन्द्र पिता भूरालाल माली ने पुलिस थाना वल्लभनगर में रिपोर्ट दी कि दीपावली के दिन गुरुवार को पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर खटीक समाज के युवकों ने माली समाज के युवकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। इस पर दूसरा पक्ष प्रकाश माली, अभिषेक माली, महेश माली तीनों वल्लभनगर तहसील के सामने रात की घटना को लेकर रिपोर्ट लिखवा रहे थे।
इसी दौरान कस्बे के ही गौतम खटीक, अविनाश खटीक, कपिल खटीक व साथी राजू पिता प्रकाश माली, धर्मराज खटीक व कार्तिक खटीक वहां पहुंचे और चाकूबाजी कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद प्रकाश माली ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे मेरी गर्दन व हाथ पर गहरे घाव हो गए।
चाकूबाजी में अभिषेक, महेश माली भी घायल हो गए। मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वल्लभनगर निवासी राजेन्द्र माली उर्फ राजू पिता प्रकाशचन्द्र माली, कपिल पिता रूपलाल खटीक निवासी गणेश चौक वल्लभनगर, अविनाश पिता कैलाशचन्द्र खटीक निवासी बाईपास चौराहा वल्लभनगर, धर्मराज पिता पारसमल खटीक निवासी कांकरवा थाना भूपालसागर, कार्तिक उर्फ ताया पिता पारसमल खटीक को गिरफ्तार किया।