Tourist Destinations: बुकिंग डॉट कॉम की ओर से किए सर्वे में पता चला कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच 77 प्रतिशत भारतीय यात्री अपनी छुट्टियों के दिनों को लॉन्ग वीकेंड के हिसाब से प्लान कर रहे हैं।
Diwali 2024 travel plan: उदयपुर।अगर आप दिवाली वैकेशन में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। इस बार दिवाली डेस्टिनेशन में उदयपुर टॉप चॉइस बना हुआ है। लिस्ट में पुडुचेरी, मुंबई के अलावा गोवा और जयपुर भी टॉप 5 में शामिल हैं। वहीं, कई लोग इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस पर जाने का प्लान कर रहे हैं, ऐसे में टॉप इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस में दुबई अधिकतर की पसंद है। इसके अलावा सिंगापुर, बैंकॉक, लंदन और मक्का भी टॉप 5 की लिस्ट में हैं।
दरअसल, बुकिंग डॉट कॉम की ओर से किए सर्वे में पता चला कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच 77 प्रतिशत भारतीय यात्री अपनी छुट्टियों के दिनों को लॉन्ग वीकेंड के हिसाब से प्लान कर रहे हैं। डोमेस्टिक ट्रेवल करने वाले भारतीयों के लिए उदयपुर टॉप ट्रेंडिंग डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। इसके बाद पुडुचेरी और मुंबई का स्थान है।
होटल व्यवसायियों के अनुसार, दिवाली पर लेकसिटी में सबसे अधिक गुजराती पर्यटक पहुंचते हैं। दरअसल, गुजरात में दिवाली से लाभ पंचमी तक छुट्टियां होती हैं। ऐसे में वहां से लोग उदयपुर आना अधिक पसंद करते हैं। गुजरातियों के अलावा बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
होटल व्यवसायियों के अनुसार शहर और शहर के आसपास के होटल और रिजॉर्ट्स के लिए बुकिंग होने लगी हैं। गुजराती नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन कर कुंभलगढ़ आदि जगहों पर घूमकर उदयपुर पहुंचते हैं और यहां घूमने-फिरने का आनंद लेते हैं।
उदयपुर में घूमने के लिए सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, मानसून पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, बागोर की हवेली, फतेह सागर झील घूम सकते हैं।
जयपुर में घूमने के लिए जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, जल महल जैसे ऐतिहासिक स्थल आपको यहां के खास इतिहास की झलक दिखाएंगे।