उदयपुर

Electric Bus: उदयपुर समेत 8 शहरों में दौड़ेंगी ई-बसें, नए साल में मिलेगी सौगात, पर्यावरण और जनता दोनों को फायदा

Electric Bus: उदयपुर सहित राजस्थान के 8 शहरों में नए साल से इलेक्ट्रिक बसें शुरू होंगी। स्मार्ट डिपो का निर्माण जारी है, जो दिसंबर 2025 तक पूरा होगा। उदयपुर डिपो अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा। पहले चरण में 675 और दूसरे में 425 ई-बसें चलेंगी।

2 min read
Jul 28, 2025
Electric Bus (Patrika Photo)

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर सहित आठ शहरों में नए साल से इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इनके लिए सभी शहरों में स्मार्ट डिपो का काम चल रहा है। यह काम दिसंबर 2025 तक पूरा करना है। उदयपुर में यह डिपो अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा।


उदयपुर डिपो में कंस्ट्रक्शन का काम 50 प्रतिशत हो चुका और इलेक्ट्रिक का काम चल रहा है। डिपो का काम पूरा होते ही केंद्र की ओर से पूरे राज्य में पहले चरण में 675 और दूसरे चरण में 425 ई-बसें आएंगी। एसी सुविधायुक्त यह बसें 9 मीटर और 12.5 मीटर लंबी होगी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में दौड़ेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, 7 मंजिला बन जाएगा ये रोडवेज बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं


ज्यादा लोग इनमें कर सकेंगे सफर


ये बसें उदयपुर के नए इलाकों को कवर करते हुए सुगम और सुरक्षित यात्रा करवाएंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग इनमें सफर करेंगे। इससे शहर में पार्किंग और जाम से निजात मिलेगी। पीएम ई-बस सेवा का उद्देश्य शहर को क्लीन, स्मार्ट और कनेक्ट करना है।


उदयपुर में ये बसें परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित रूट पर ही चलेंगी। नए रूट की जरुरत हुई तो पूरा प्लान बनाकर स्वीकृत किए जाएंगे। पहले चरण में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, कोटा, अजमेर में ये बसें चलाई जाएंगी।


शहर को यह होगा फायदा


-ई-बसों के संचालन से डीजल बसों से मुक्ति मिलेगी, प्रदूषण मुक्त होगा शहर।
-बेहतर रूट मैनजमेंट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ने से प्राइवेट वाहनों पर निर्भरता घटेगी।
-ट्रैफिक जाम कम होगा, ट्रेवल टाइम घटेगा।
-लोग निजी वाहनों को छोड़ ई-बसों में ज्यादा सफर करेंगे।
-पार्किंग और जाम की स्थिति नहीं होगी।
-बस चालक, चार्जिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन, टिकट ऑपरेटर, प्रशासनिक कार्यों में स्थानीय युवाओं को नौकरियां मिलेगी।
-शहर में पर्यटन के प्रमुख इलाके प्रदूषण मुक्त रहेंगे।
-शहर के बाहर के इलाकों में भी सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं बढ़ेगी।


सभी तरीके की मिलेगी सुविधाएं


-एसी सुविधा युक्त बसें 9 मीटर और 12.5 मीटर लंबी होगी।
-शहर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट डिपो और बस ट्रैकिंग सिस्टम लगेंगे।
-कैशलेस टिकटिंग की सुविधा होगी।
-रात में चार्जिंग और दिन में शिड्यूलिंग से बस सेवा नियमित मिलेगी।
-यात्रियों को टिकट के लिए क्यूआर कोड, मोबाइल एप बुकिंग और स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधाएं मिलेगी।


पहले चरण में उदयपुर को मिलेगी 50 बसें


-1100 इलेक्ट्रिक बसें चलेगी पूरे राजस्थान में
-675 बसें आएगी पहले चरण में
-425 बसें दूसरे चरण में


कंस्ट्रक्शन का काम 50 फीसदी पूरा हो चुका है। इलेक्ट्रिक का काम भी साथ-साथ चल रहा है। ई-बसों के सेवा के विस्तार के साथ ही उदयपुर में सिटी ट्रांसपोर्ट बढ़ेगा। 24 बसें चल रही है, 50 और नई ई-बसें और आने पर लोग सुरक्षित व सुविधायुक्त सफर कर पाएंगे।
-लखनलाल बैरवा, प्रभारी अधिकारी यूसीटीएसएल


तीतरड़ी के धोल की पाटी में स्मार्ट डिपो का काम चल रहा है। अक्टूबर अंत तक पूरा जाएगा। पीएम ई-बस योजना सेवा में शहर को पहले चरण में 50 ई-बसें मिलेगी। इनके संचालन से सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं बढ़ेगी। शहर प्रदूषण मुक्त होगा।
-अभिषेक खन्ना, निगम आयुक्त

ये भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

Updated on:
28 Jul 2025 01:49 pm
Published on:
28 Jul 2025 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर