उदयपुर

Rajasthan: सलूम्बर में सड़क पर कन्या भ्रूण मिलने से फैली सनसनी… पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

सूचना पर थानाधिकारी हेमंत चौहान मौके पर पहुंचे और पुलिस जाप्ते के सहयोग से भ्रूण को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कन्या भ्रूण को मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Oct 06, 2025
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस (फोटो-पत्रिका)

सलूम्बर। जिला मुख्यालय से साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर ईसरवास ग्राम पंचायत के हर मार्ग पर सोमवार को सड़क किनारे कन्या भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सलूम्बर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

ईसरवास टोलनाका से पहले ग्राम पंचायत के सामने हर गांव की ओर जाने वाले बाइपास पर सड़क किनारे सोमवार सुबह कन्या भ्रूण की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। गांव के हीरालाल मीणा ने पुलिस को बताया कि वे सुबह मोटरसाइकिल से खेत की ओर जा रहे थे तभी सड़क किनारे नग्न अवस्था मे नवजात शिशु को देखा।

ये भी पढ़ें

SMS अस्पताल अग्निकांड: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 2 अधिकारियों को पद से हटाया, चिकित्सा मंत्री बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

सूचना पर थानाधिकारी हेमंत चौहान मौके पर पहुंचे और पुलिस जाप्ते के सहयोग से भ्रूण को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कन्या भ्रूण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाया करवाकर नगरपरिषद के सहयोग से उसे सुरक्षित स्थान पर दफना दिया गया।

7 माह का भ्रूण होने की आशंका

पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि मां का प्रसव किसी अनुभवी चिकित्सक या संस्थान में नही होना प्रतीत हो रहा है, क्योंकि प्रसव के दौरान भ्रूण की नाल किसी बिना अनुभवी के दौरान बिना कैची के काटी गई है। भ्रूण 7 माह का हो सकता है।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

थानाधिकारी चौहान ने बताया कि पुलिस आसपास प्रसव कराने वाली निजी एवं राजकीय संस्था तथा आंगनबाड़ी व आशा सहयोगिनी तथा मुखबिर के माध्यम अज्ञात महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने भ्रूण को जानवरों से बचाने के लिए आसपास झाड़ियां डाल दी, जिसे पुलिस के आने के बाद हटाया गया।

ये भी पढ़ें

CBI ने रीक्रिएट किया लवली कंडारा एनकाउंटर का खौफनाक सीन, डिगाड़ी की धूल में 4 साल बाद फिर फायरिंग की गूंज

Published on:
06 Oct 2025 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर